Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार का यू टर्न: विज्ञापन के लिए मांगी माफी, कहा भविष्य में रखेंगे ध्यान

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार का यू टर्न: विज्ञापन के लिए मांगी माफी, कहा भविष्य में रखेंगे ध्यान
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (11:39 IST)
एक पान मसाला बनाने वाली कंपनी के विज्ञापन में हाल ही में अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ नजर आए। तब से अक्की के फैंस गुस्सा हो गए क्योंकि अक्षय हमेशा से फिटनेस और स्वास्थ्य पर जोर देते रहे हैं और अब ऐसे उत्पाद का विज्ञापन करने लगे जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। अक्षय के पास जब फैंस और लोगों के रिएक्शन पहुंचे तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने फौरन माफी मांग ली। 
 
सोशल मीडिया पर अक्षय ने की पोस्ट 
अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। पिछले कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझ पर गहरा असर डाला है। हालांकि मैं तंबाकू उत्पाद का विज्ञापन नहीं करता हूं और न ही करूंगा, लेकिन मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं जो विमल इलाचयी से मेरे जुड़ने पर आपने व्यक्त की हैं। मैं इससे हट रहा हूं। मैंने फैसला लिया है कि इस एंडोर्समेंट से मुझे जो भी फीस मिली है वो मैं अच्छे काम के लिए दूंगा। जब तब मेरा अनुबंध है तब तक यह विज्ञापन प्रसारित होता रहेगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि भविष्य में मैं ध्यान रखूंगा। बदले में मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह से मुझे अपना प्यार देते रहें- अक्षय कुमार। 
अमिताभ ने तोड़ा था करार 
अक्षय ने माना कि वे इलायची का विज्ञापन कर रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि इसकी आड़ में किस उत्पाद का प्रचार किया जा रहा है। पिछले वर्ष अमिताभ बच्चन ने भी इसी तरह का एक विज्ञापन किया था और माफी मांगी थी, लेकिन वो विज्ञापन अभी भी दिखाया जा रहा है। इन दोनों कलाकारों के अलावा टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे सितारें भी इसी तरह के उत्पादों का प्रचार करते नजर आ रहे हैं जिससे तम्बाकू के खिलाफ अभियान चलाने वाले लोग और संस्थाएं नाराज हैं। 
 
अल्लू ने कायम की मिसाल 
गौरतलब है कि हाल में दक्षिण भारतीय स्टार अल्लू अर्जुन को भी एक पान मसाला कंपनी ने अपना विज्ञापन करने का ऑफर दिया। करोड़ों की फीस का लालच भी दिखाया, लेकिन अल्लू ने इससे इंकार कर एक मिसाल कायम की। अल्लू का कहना है कि जो उत्पाद वे खुद उपयोग नहीं करते उसे उपयोग करने की वे सलाह कैसे दे सकते हैं। साथ ही उनके फैंस विज्ञापन देख उत्पाद का प्रयोग करेंगे जिससे उनके स्वास्थ्य को खतरा है। अन्य सितारों को भी अल्लू से कुछ सीखना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहिद कपूर की जर्सी टिक पाएगी केजीएफ 2 की आंधी के सामने