Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'शुभ निकाह' का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगा रोचक प्रेम-त्रिकोण

हमें फॉलो करें फिल्म 'शुभ निकाह' का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगा रोचक प्रेम-त्रिकोण

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)
एक बेहद अलहदा किस्म के विषय पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शुभ निकाह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस खास मौके पर फिल्म के तमाम सितारे, फिल्म के निर्माताओं व निर्देशक समेत क्रू के कई सदस्य भी मौजूद थे। एक रोचक प्रेम-त्रिकोण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अरशद सिद्दीकी ने किया है। इस फिल्म में 'काठमांडू कनेक्शन' और 'जामताड़ा' जैसे मशहूर वेब सीरीज़ में अहम भूमिका निभानेवाली अक्षा पारदर्सनी अहम रोल में नज़र आएंगी। वहीं रोहित विक्रम और अर्श संधू प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

 
इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षा, रोहित, अर्श, गोविंद नामदेव, पंकज बेरी, अनुभव सिन्हा, अर्पित गर्ग जैसे कलाकारों के अलावा फिल्म के निर्देशक अरशद सिद्दीकी भी मौजूद थे। फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की जिनमें जाने-माने अभिनेता शरद मल्होत्रा का नाम भी शुमार है। 
 
अपने किरदार को लेकर अक्षा पारदर्सानी ने कहा, जोया एक स्वतंत्र विचारों वाली एक सशक्त और आत्मनिर्भर किस्म की लड़की जो अपनी मर्यादाओं को भी जानती है। अपने हक की लड़ाई लड़ना भी उसे बख़ूबी आता। वो बहुत बहादुर होने के साथ-साथ एक संवेदनशील किस्म‌ की लड़की भी है। जोया की शख़्सियत निजी जीवन में मेरी शख़्सियत से काफ़ी मेल खाती है जो इस किरदार की सबसे बड़ी ख़ूबी भी है।
 
webdunia
'शुभ निकाह' की कहानी एक-दूसरे से भिन्न माने जानेवाले समुदाय से संबंध रखनेवाले लड़का-लड़की की शादी पर आधारित है। एक तंगख़्याल मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रख‌नेवाली ज़ोया एक बेहद पढ़ी-लिखी और ख़ूबसूरत लड़की है जो अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। मुन्ना लाल भी बेहद महत्वाकांक्षी किस्म का लड़का है जिसका ताल्लुक एक रूढ़ीवादी हिंदू परिवार से है।
 
फिल्म की अनूठी कहानी के प्रेम-त्रिकोण में तीसरा कोण है मुस्लिम परिवार से ही ताल्लुक रखनेवाला साबिर खान जिसे ज़ोया का परिवार ख़ूब पसंद करता है। अरशद सिद्धिकी द्वारा निर्देशित फ़िल्म को भूपेंद्र सिंह संधू और अर्पित गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
 
फिल्म के सह-निर्माता सतपाल सिंह संधू और श्रीमती गुरमीत कौर संधू है। फिल्म में सहायक निर्माताओं की ज़िम्मेदारी लक्ष्मी नारायण पांडे, अनुभव धीर और रितेश श्रीवास्तव ने निभाई है। फिल्म 'शुभ निकाह' का ट्रेलर ब्रांडेक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेल्फी फिल्म समीक्षा: सुपरस्टार और कॉमनमैन का महाबोर घमासान