कई लोग इस बात को भूल भी चुके होंगे कि महीनों पहले अजय देवगन ने 'तानाजी' नामक एक बड़े बजट की फिल्म को बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद इस फिल्म को लेकर कोई हलचल नहीं मची तो मान लिया गया कि यह फिल्म बंद हो गई।
कहा जाने लगा कि 'पद्मावत' को लेकर जिस तरह के विरोध का सामना फिल्मकार संजय लीला भंसाली को करना पड़ा उसको देखते हुए अजय ने इस ऐतिहासिक चरित्र पर फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया।
अजय ने इस तरह की बातों पर कोई भी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा। वे खामोश रहे। वैसे भी वे बातें करना ज्यादा पसंद नहीं करते। बात करने के बजाय वे काम करना पसंद करते हैं।
ऐसी ही एक खबर सामने आई है। अजय देवगन और भूषण कुमार ने हाथ मिलाए हैं और वे मिल कर 'तानाजी' का निर्माण करेंगे। शूटिंग 25 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। फिल्म के कलाकारों के बारे में जल्दी ही बताया जाएगा।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा- 'तानाजी एक बड़े बजट की फिल्म है। इस तरह की फिल्म की तैयारी में लंबा समय लगता है। प्री-प्रोडक्शन करना होता है। अब यह काम पूरा हो चुका है और शूटिंग जल्दी ही शुरू होने जा रही है।'
कहा जा रहा है कि सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखाई दे सकते हैं।