Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'द केरल स्टोरी' की कहानी सुनकर उड़ गई थी अदा शर्मा की रातों की नींद, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हमें फॉलो करें 'द केरल स्टोरी' की कहानी सुनकर उड़ गई थी अदा शर्मा की रातों की नींद, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (16:23 IST)
  • फिल्म में हजारों महिलाओं के आतंकी बनने की कहानी दिखेगी
  • सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म 
  • अदा शर्मा निभा रही हैं मुख्य किरदार 
The Kerala Story Controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। फिल्म में केरल की लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकवादी बनाने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अदा शर्मा शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो बाद में धर्म परिवर्तन करके फातिमा बन जाती हैं। 

 
इससे पहले रिलीज हुए फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर में दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल किया। इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर आईएसआईएस में शामिल करवाया गया। टीजर में एक आतंकवादी के रूप में अदा के यथार्थवादी प्रदर्शन ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। 
 
इसके बाद से ही इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या 'द केरल स्टोरी' की कहानी वास्तव में एक सच्ची कहानी है। बीते दिनों अदा शर्मा ने फिल्म में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की कहानी सुनने के बाद वह कई रात तक सो नहीं सकी थीं। 
 
अदा शर्मा ने कहा था, जब मुझे कहानी सुनाई गई तो यह इतना डरावना था कि मैं इसके बारे में सोचते हुए कई रातों तक सो नहीं पाई। मैं आभारी हूं कि मुझे इस तरह की फिल्म में शामिल होने का मौका मिला, इस दिल दहला देने वाली कहानी को बताने का मौका मिला।
 
फिल्म में कास्ट किए जाने के बारे में अदा शर्मा ने कहा था, 'द केरल स्टोरी' एक हिंदी फिल्म है इसलिए वे एक ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री चाहते थे जो हिंदी और मलयालम बोल सके। मैं एक मलयाली हूं इसलिए मैं दोनों भाषाएं बोलती हूं, यही एक कारण था कि वे मुझे लगा कि मैं इस भूमिका के लिए फिट हूं।
 
webdunia
फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस ने कहा था कि निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने कई प्रतिष्ठित फिल्में बनाई हैं और वे सभी आंकड़े पेश करेंगे। जब लोग फिल्म देखेंगे तो उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और उनकी शंकाएं दूर हो जाएंगी।
 
फिल्म 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा एक मलयाली नर्स फातिमा बी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती हैं। फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पोन्नियिन सेल्वन 2 मूवी रिव्यू : मणिरत्नम का शानदार सीक्वल