Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बालों को लेकर इमोशनल टाइगर श्रॉफ को आज भी लगता है कि वे एक्टिंग नहीं कर सकते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाइगर श्रॉफ
, मंगलवार, 2 मार्च 2021 (13:11 IST)
बालों को लेकर इमोशनल 
मैं अपने बालों को ले कर हमेशा इमोशनल रहा हूं। मुझे अच्छा नहीं लगता जब मेरे बाल काटे जाते थे। बचपन से मुझे लंबे बाल अच्छे लगते हैं। 'बागी 2' के लिए मैंने बाल छोटे कराए थे। 

टाइगर श्रॉफ

 
जैकी बागी हैं या टाइगर? 
मेरे से ज़्यादा तो मेरे पापा बागी हैं, लेकिन मैं भी कम नहीं हूं। मैं अपने स्कूल में बिल्कुल पढ़ाई नहीं करता था। मैं क्लास छोड़ कर खेलने भाग जाता था। फुटबॉल खेलता था, लेकिन मेरे स्कूल में उस समय तक सिर्फ क्रिकेट ही था। वैसे भी उस समय तक हमारे देश में क्रिकेट को ही बढ़ावा देते थे। ये बात मुझे समय रहते समझ आ गई। फिर ऐसे में मुझे फिल्मों के भी ऑफर्स आने लगे थे तो मैंने सोचा क्यों ना खेल का अनुशासन एक्टिंग में आज़मा लिया जाए। 

टाइगर श्रॉफ

 
रितिक मेरे गुरु 
वॉर मूवी करना मेरे लिए चैलेंज था। रितिक के साथ यह फिल्म थी, जिन्हें मैं अपना गुरु मानता हूं। डर था कि लोग डांस और एक्टिंग का साथ-साथ लुक्स में भी तुलना करेंगे। वॉर के लिए मेहनत की, क्योंकि मुझे रितिक के साथ खड़े रहने लायक बनना था। 
तैयारी शुरू की? 
 
कब लगा एक्टिंग के लिए बना हूं? 
वो खुलासा तो आज भी नहीं हुआ। मुझे आज भी नहीं लगता कि मैं अभिनय कर सकता हूं।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहान शेट्टी की मूवी 'तड़प' का पोस्टर रिलीज, अक्षय और अजय ने किया वेलकम