Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

क्या आपको पता है टाइगर श्रॉफ का असली नाम?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tiger Shroff

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 मार्च 2023 (11:24 IST)
टाइगर श्रॉफ उन हीरो में से हैं जो पिछले कुछ समय में तेजी से उभरे हैं और एक खास स्थान उन्होंने बना लिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग लेती है, वो उन्हें वरुण धवन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर से अलग करती है। बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में टाइगर ने पहचान बनाई है। 2 मार्च को जन्मे टाइगर बच्चों में भी बेहद लोकप्रिय हैं। 
Tiger Shroff

टाइगर का असली नाम है जय श्रॉफ, जो उनके पिता जैकी श्रॉफ से मिलता-जुलता है। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम है जयकिशन श्रॉफ, लेकिन फिल्मों में वे जैकी श्रॉफ के नाम से आए। इसी तरह से जय श्रॉफ ने फिल्मों में टाइगर श्रॉफ नाम से एंट्री ली है। वैस टाइगर का पूरा नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हेमंत, जैकी के भाई का नाम था, जिसकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ जब बहुत छोटे थे तब वे घर पर आए लोगों को काटते थे। उन्हें नाखून से नोचते थे। उनकी यह हरकत उनके माता-पिता को टाइगर जैसी लगी और वे टाइगर कह कर पुकारने लगे। बस उनका निकनेम टाइगर बन गया और लोग उनका असली नाम भूल गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कानूनी पंचड़े में फंसीं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, गैर जमानती धारा में केस हुआ दर्ज