2020 में कई धमाकेदार हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कुछ में बड़े स्टार्स हैं तो कुछ में कंटेंट ही स्टार है। पहले बात करते हैं बड़े स्टार्स की।
2019 में सलमान खान की फिल्मों का प्रदर्शन खास नहीं रहा और अब उनकी नजर 2020 में रिलीज होने वाली 'राधे' पर है। यह उनकी 2020 में रिलीज होने वाली एकमात्र है जो परंपरागत तरीके से ईद पर देखने को मिलेगी। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और मुमकिन है कि राधे के रूप में सल्लू फिर एक बार पसंद किए जाएंगे।
कुछ वर्ष पहले तक क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्में देखने को मिलती थीं। 2020 के क्रिसमस पर आमिर खान लाल सिंह चड्ढा लेकर आएंगे जो कि 'फॉरेस्ट गम्म' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद हैं और निश्चित रूप से ये बेहतर फिल्म भी होगी।
2019 में दनादन हिट फिल्म देने वाले अक्षय कुमार की तीन से चार फिल्में रिलीज होंगी। 27 मार्च को उनकी सूर्यवंशी रिलीज होगी जिसमें वे रोहित शेट्टी के निर्देशन में दिखाई देंगे। रोहित-अक्षय की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है। ईद पर अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी।
दिवाली पर भी अक्षय कुमार नजर आएंगे। यश राज फिल्म्स की 'पृथ्वीराज' दिवाली पर प्रदर्शित होने की संभावना है। इस के साथ क्रिसमस पर बच्चन पांडे भी दिखाई दे सकती है।
टाइगर श्रॉफ की भी दो धमाकेदार एक्शन मूवीज 2020 में नजर आएंगी। 6 मार्च को बागी 3 रिलीज होगी और दो अक्टोबर को रेम्बो का प्रदर्शन होगा। इन दोनों फिल्मों की सफलता लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि टाइगर को एक्शन करते देखना दर्शक पसंद करते हैं।
अजय देवगन तीन फिल्मों में नजर आएंगे और तीनों ही फिल्म बड़े बजट की हैं। 10 जनवरी को अजय की ऐतिहासिक फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' रिलीज होगी। 14 अगस्त को वे बायोपिक भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगे तो 27 नवंबर को फुटबॉल पर आधारित 'मैदान' के रिलीज होने की संभावना है। यानी कि अजय की तीनों फिल्म एक-दूसरे से जुदा है और कमर्शियल फॉर्मेट से बिलकुल अलग है।
आयुष्मान खुराना भी स्टार बन चुके हैं। 21 फरवरी को उनकी शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज होगी तो 17 अप्रैल को वे अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे। इसके अलावा भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हो सकती हैं।
रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र मई में रिलीज हो सकती है जिसमें वे सुपरहीरो हैं और यह 2020 की सबसे महंगी फिल्म है। 31 जुलाई को उनकी शमशेरा रिलीज होगी जिसमें वे संजय दत्त के साथ दिखाई देंगे।
रणवीर सिंह फिल्म '83 में कपिल देव बन कर 1983 के विश्वकप जीतने के सफर को दिखाएंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है और रणवीर इस फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
2019 वरुण धवन के लिए खास नहीं रहा, लेकिन वे इसकी भरपाई 2020 में कर सकते हैं। उनकी दो मसाला फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 24 जनवरी को स्ट्रीट डांसर आएगी जिसमें वे डांसर के रोल में दिखेंगे। इसके पहले वे एबीसीडी सीरिज की एक फिल्म में प्रशंसा बटोर चुके हैं। 1 मई को कुली नंबर वन रिलीज होगी जो कि इसी नाम से बनी गोविंदा की फिल्म का रीमेक है।
10 जनवरी को रिलीज होने वाली दीपिका पादुकोण की छपाक और 24 जनवरी को कंगना की रिलीज होने वाली फिल्म पंगा पर भी सबकी नजर हैं। तापसी पन्नू की थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज होगी। रजनीकांत की 'दरबार' 10 जनवरी से देखने को मिलेगी।
इनके अलावा लव आजकल 2 (14 फरवरी), अंग्रेजी मीडियम (20 मार्च), लूडो (24 अप्रैल), सड़क 2 (10 जुलाई), भुलभूलैया 2 (31 जुलाई), हंगामा 2 (14 अगस्त), अटैक (14 अगस्त), जर्सी (28 अगस्त), गंगूबाई काठियावाड (11 सितम्बर), तूफान (2 अक्टोबर), सत्यमेव जयते (2 अक्टोबर), बंटी और बबली 2 (27 नवम्बर) ऐसी फिल्में हैं जिनको लेकर उत्सुकता हैं।
कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज होंगी जिस पर अभी नजर नहीं पड़ रही है, लेकिन वे अपने कंटेंट के बूते पर चौंका सकती हैं।
कुल मिलाकर 2020 भी अपने आप में उम्दा फिल्मों को समेटे हुए है, देखना है कि इनमें से कितना दर्शकों का दिल जीत पाती हैं।