Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का क्यों हुआ बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल: 5 कारण

हमें फॉलो करें सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का क्यों हुआ बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल: 5 कारण
, शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (18:49 IST)
सलमान खान की ईद पर यदि फिल्म रिलीज होने वाली हो तो डिस्ट्रिीब्यूटर, सिनेमाघर मालिक से लेकर उनके फैंस तक उत्साहित हो जाते हैं और यह माना जाता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर देगी। इसके पीछे लॉजिक यह है कि ऐसा पिछले बरसों में कई बार हुआ है। इस ईद पर सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर आए। दर्शकों की पसंद के अनुरूप उन्होंने दक्षिण भारत के रंग में डूबोकर फिल्म को बनाया, लेकिन फिल्म खास व्यवसाय नहीं कर पाई। कहां तीन दिन में सलमान की फिल्में सौ करोड़ पार कर जाती थीं और कहां 'किसी का भाई किसी की जान' घिसटते हुए इस आंकड़े की ओर बढ़ रही है। आखिर कहां कमी रह गई है? क्यों सलमान के फैंस का प्यार 'किसी का भाई किसी की जान' को नहीं मिला? पेश है पांच कारण... 

webdunia
 
1) जरूरत है सही चुनाव की 
सलमान खान पिछले कुछ वर्षों से अच्छी फिल्म नहीं चुन पा रहे हैं। दबंग 2, राधे के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्म कर बड़ा नुकसान कर बैठे हैं। सलमान के फैंस उन्हें अच्छी फिल्म में देखना चाहते हैं। सुल्तान, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों को लोगों ने ब्लॉकबस्टर बनाया था। इन फिल्मों की कहानी में कुछ नया था। सलमान को फिल्मों के मामले में बेहतर चुनाव करना चाहिए। 
 
2) भलाई करने के चक्कर में सलमान कर रहे हैं खुद का नुकसान 
सलमान पर भलाई का फितूर हमेशा सवार रहता है। 'किसी का भाई किसी की जान' में उन्होंने कई ऐसे कलाकार ले लिए जो फिल्म में फिट नहीं बैठते। पलक तिवारी, शहनाज़ गिल की जगह बेहतर कलाकार होते तो फिल्म की क्वालिटी और निखरती। चलिए, यहां तक भी ठीक था। लेकिन निर्देशन की कमान फरहाद सामजी को सौंप दी। फरहाद ने अभी तक ऐसी कोई मूवी नहीं बनाई जो बहुत बढ़िया हो। औसत किस्म के निर्देशक हैं। ऐसे में फिल्म की गुणवत्ता पर असर पड़ा। 

webdunia
 
3) रिमेक से करना होगा तौबा 
किसी का भाई किसी की जान रिमेक है। पिछले कुछ दिनों से रिमेक औंधे मुंह गिरे हैं। विक्रम वेधा, भोला, सेल्फी, बच्चन पांडे, शहज़ादे सभी फ्लॉप रहे हैं। दर्शक ओरिजनल ही देख चुके हैं तो रीमेक देखना क्यों पसंद करेंगे। इन सभी फिल्मों में बड़े सितारे हैं, लेकिन फिल्म असफल रहीं। साफ-साफ इशारा है कि रीमेक नहीं चलेंगे। 
 
4) नहीं पसंद आया दक्षिण वाला अंदाज 
चूंकि इन दिनों हिंदी भाषी दर्शक दक्षिण भारतीय फिल्में ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसलिए 'किसी का भाई किसी की जान' को सलमान ने दक्षिण भारतीय स्टाइल में ही बनाया। वैसा ही फिल्म का ट्रीटमेंट रखा। हीरोइन, विलेन और महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स दक्षिण भारतीय कलाकारों को सौंपे। बैकग्राउंड म्यूजिक और कुछ तकनीकी डिपार्टमेंट भी दक्षिण भारतीयों के हाथ में थे। सलमान को ‍छोड़ यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म ही लगती है, लेकिन लोगों को यह प्रयोग पसंद नहीं आया। दक्षिण भारतीय फिल्में उन्हें दक्षिण भारतीय हीरो के साथ ही पसंद आती है। 
 
5) सलमान खान की घटती लोकप्रियता 
पिछले कुछ सालों में सलमान खान की दबंग 2, ट्यूबलाइट, जय हो, भारत जैसी फिल्में असफल रहीं। 'राधे' को भी कोई ओटीटी पर खास रिस्पांस नहीं मिला। क्या सलमान की लोकप्रियता कम हो रही है? कुछ लोग कहेंगे ये फिल्में ही ढंग की नहीं थी। मान लिया, लेकिन सलमान जैसा स्टार हो तो फिल्म को शुरुआती तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस करना चाहिए। उसके बाद फिल्म का चलना या न चलना उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है। 'किसी की भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर ढंग की ओपनिंग तक नहीं ले सकी। क्या यह सलमान की लोकप्रियता घटने का इशारा तो नहीं है? 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका चिखलिया ने इस वजह से स्क्रीन पर नहीं पहने छोटे कपड़े