Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी सहित 11 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Doctor G

समय ताम्रकर

, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (06:57 IST)
दिवाली के पहले के कुछ दिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बेहद ठंडे माने जाते हैं और इन दिनों फिल्म प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने से बचते हैं क्योंकि लोग त्योहारी की तैयारियों में जुटे रहते हैं। इसके बावजूद 14 अक्टोबर को एक-दो नहीं बल्कि पूरी 11 फिल्मों को रिलीज किए जाने की घोषणा हुई है। 
 
एक-दो फिल्में ही ऐसी हैं जिसमें नामी चेहरे हैं। बाकी के तो कलाकारों के नाम तो छोड़िए, फिल्मों के नाम भी नहीं सुने गए हैं। अधिकांश फिल्में कम बजट की हैं। बड़ी बजट की फिल्मों के बीच छोटी फिल्मों के निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने का मौका नहीं मिलता है और जहां उन्हें मौका मिला, सभी में रिलीज करने की होड़ मच गई है। 
 
पहले नाम जान लीजिए जो फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन 10 हिंदी फिल्मों के साथ गुजराती फिल्म 'छेलो शो' भी रिलीज हो रही है। चूंकि यह फिल्म भारत से ऑस्कर में भेजी गई है, इसलिए इस फिल्म को लेकर भी उत्सुकता है। 
  • डॉक्टर जी
  • कोड नेम: तिरंगा
  • मोदी जी की बेटी
  • ऐ जिंदगी
  • बाल नरेन 
  • लव यू लोकतंत्र 
  • जग्गू की लालटेन
  • कहानी रबर बैंड की 
  • मिड डे मील
  • कंटारा (डब) 
  • छेलो शो 
Doctor G

 
इनमें से दक्षिण भारत की हिट फिल्म 'कंटारा' और आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' को ही सर्वाधिक दर्शक मिलने की उम्मीद है। हालांकि बंपर ओपनिंग की उम्मीद किसी भी फिल्म से नहीं है। चूंकि कंटारा साउथ में अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए थोड़े दर्शक इस फिल्म को मिल सकते हैं। 

Doctor G

 
आयुष्मान खुरानी की मूवी 'डॉक्टर जी' कॉमेडी फिल्म है। एक पुरुष डॉक्टर जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ है, क्या कठिनाइयां झेलता है इसके इर्दगिर्द ड्रामा बुना गया है। आयुष्मान कॉमेडी अच्छी करते हैं, इसलिए थोड़े दर्शक इस फिल्म को भी मिल सकते हैं। 

Doctor G
 
परिणीति चोपड़ा 'कोड नेम: तिरंगा' में एक्शन करती दिखाई देंगी। उनका साथ देंगे हार्डी संधू। परिणिति लगातार कई फ्लॉप फिल्म दे चुकी हैं, इसलिए 'कोड नेम: तिरंगा' से आशा करना बेकार है। 
 
'ऐ जिंदगी' में रेवती दिखाई देंगी। यह फिल्म डॉक्टर, नर्स और सपोर्टिंग मेडिकल स्टॉफ को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई गई है। फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नरम ही रहती हैं। 

Doctor G
 
'मोदी जी की बेटी' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक लड़की का अपहरण कर पाकिस्तान ले जाया जाता है। अन्य फिल्मों में 'कहानी रबर बैंड की' अनोखी हो सकती है।
 
गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को 13 अक्टूबर की रात को ही चुनिंदा शहरों में रिलीज किया जा रहा है। 14 अक्टूबर से अन्य शहरों में यह फिल्म देखने को मिलेगी। चूंकि फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया है, इसलिए थोड़े दर्शक यह खींच सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्कर के लिए भेजी जाने वाली फिल्म छेलो शो के चाइल्ड एक्टर का 10 साल की उम्र में निधन