Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मूवी कैलेंडर: अप्रैल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में, नजरें मैदान और बड़े मियां छोटे मियां पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मूवी कैलेंडर: अप्रैल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में, नजरें मैदान और बड़े मियां छोटे मियां पर

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (07:02 IST)
अप्रैल महीने में ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में गरमी की छुट्टियों की शुरुआत हो जाती है, इसलिए यह महीना बड़ी फिल्मों के रिलीज के लिए अच्छा रहता है। इसके बावजूद इस अप्रैल में अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां को छोड़ कर कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ज्यादातर छोटे बजट की और सिताराविहीन फिल्में हैं। आईपीएल के रूप में चुनौती तो है ही, 7 अप्रैल से लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग भी शुरू हो जाएगी, जिसका असर भी कई बार कलेक्शन पर पड़ता है। 
 
ईद के मौके पर इस बार सलमान खान की कोई फिल्म नहीं है। लेकिन 10 अप्रैल को दो बड़ी फिल्में 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हो रही है और इसकी टक्कर को लेकर खासी चर्चा है। जहां बड़े मियां छोटे मियां एक्शन से लबरेज फिल्म है वहीं मैदान स्पोर्ट्स आधारित मूवी है। इन दिनों मिशन पूरा करने के लिए सारे हीरो निकल पड़े हैं और अक्षय कुमार तथा टाइगर श्रॉफ भी यही काम बड़े मियां छोटे मियां में करते दिखाई देंगे। दूसरी ओर अजय देवगन फुटबॉल कोच के रूप में दिखाई देंगे। यह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन और यात्रा पर आधारित मूवी है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दर्शकों का झुकाव किस फिल्म की ओर रहेगा। 
 
इनके अलावा लव सेक्स और धोखा 2, जेएनयू, दुकान जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं जो कंटेंट आधारित फिल्म है। कई बार बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में भी कमाल दिखा जाती हैं। यहां अप्रैल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट दी गई है। 
 
4 अप्रैल 
  • इरा - द इम्मोरिलिटी
 
5 अप्रैल 
  • एक कोरी प्रेम कथा 
  • दुकान 
  • द लॉस्ट गर्ल 
  • गुडलक 
  • जे.एन.यू.: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी 
 
10 अप्रैल 
  • बड़े मियां छोटे मियां 
  • मैदान
 
12 अप्रैल 
  • अमर सिंह चमकिला (नेटफ्लिक्स पर) 
  • अमीना
 
19 अप्रैल
  • मिस्टर एंड मिसेस माही  
  • औरों में कहाँ दम था 
  • दो और दो प्यार 
  • लव यू शंकर
  • बॉम्बे 19 
  • द लीगेसी ऑफ जिनेश्वर 
  • लव सेक्स और धोखा-2
  • घोस्टबस्टर्स: फ्रोजन एम्पायर (डब) 
 
26 अप्रैल 
  • रुस्लान

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय देवरकोंडा ने नीलाम कर दिया था अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, सालों बाद बताई वजह