Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'बिकिनी एयरलाइन' का भारत में प्रवेश

हमें फॉलो करें 'बिकिनी एयरलाइन' का भारत में प्रवेश
, सोमवार, 19 मार्च 2018 (14:09 IST)
नई दिल्ली। विएटजेट एयरलाइंस एक ऐसी विमानन सेवा है जोकि अपने आधुनिक कारोबारी विचारों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। कंपनी का एक आधुनिक विचार यह है कि एयरलाइंस की एयरहोस्टेस अपने यात्रियों का स्वागत साड़ी में नहीं वरन बिकिनी में करती हैं और ज्यादातर हवाई यात्रियों के लिए इससे बड़ा 'नैन सुख' और क्या हो सकता है।
 
अगर आपने भारतीय विमानन कंपनियों की सेवाएं हासिल की हों तो आपका सामना एक यांत्रिक तरीके से होने वाले स्वागत से होता है। 'नमस्कार ! एयरइंडिया में आपका स्वागत है' सुनते ही आपकी समझ में आ जाता है कि आप कहां हैं। 
 
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसी हवाई यात्रा मिले जो यादगार हो तो जल्दी ही आपके लिए यह मौका सामने आने वाला है।  
 
दुनिया भर में हवाईयात्री चाहते हैं कि कुछेक घंटों का सफर ऐसा रहे जोकि यादगार रहे तो आपके लिए ऐसी हवाईसेवा बस शुरू ही होने वाली है। आपको बस विएटजेट एयरलाइंस की सेवा की जरूरत है। आज एयरलाइन्स कंपनियां भी अपने ग्राहकों को खुश रखने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं ताकि वे अन्य कंपनियों की सेवाओं के बदले उन्हें प्राथमिकता दें। 
 
इसलिए तैयार हो जाइए कि निकट भविष्य में आपका स्वागत लाल पीली बिकनी पहने एयर होस्टेस करेंगी। एयरलाइन कंपनी की सबसे अच्छी सेवा के मामले में आपने अब तक शायद सऊदी एयरलाइन्स या एतिहाद का ही नाम सुना होगा। इस नई खबर से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अपने देश की एयर इंडिया वाली एयर होस्टेस से संतुष्ट नहीं हैं। एयर इंडिया की साड़ी वाली एयर होस्टेस से नाराज यात्रियों के अच्छे दिन आ रहे हैं। 
 
आपको यह जानकर खुशी होगी कि अपने एनुअल कलेंडर में बिकनी मॉडल प्रदर्शित करने के लिए प्रसिद्ध वियतनाम की विएटजेट एयरलाइंस अब वियतनाम से दिल्ली तक की सीधी उड़ानें शुरू करने वाली है। उल्लेखनीय है कि अभी तक भारत से वियतनाम के लिए सीधी सेवाएं नहीं थीं।
 
बिकिनी एयरलाइंस ने जल्द ही वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से नई दिल्ली तक की सीधी फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। एयरलाइंस की एयर होस्टेस बिकनी में बड़े ही मादक अंदाज में आने वाले यात्रियों का स्वागत करती हैं। 
 
हालांकि बिकिनी में स्वागत से कंपनी को विवादों का भी सामना करना पड़ा लेकिन उसने इसकी कोई परवाह नहीं की और अपना काम बदस्तूर जारी रखा।
 
विदित हो कि अपनी विमान सर्विस से ज्यादा विएटजेट को दुनिया भर में अपने कलेंडर के लिए जाना जाता है। दुनिया भर के लोग बेसब्री से विएटजेट के सेक्सी कैलेंडर्स का इन्तजार करते हैं। भारत तक सीधी सेवा शुरू करने के लिए विएटजेट भी उत्साहित है और पूरे प्लान पर विएटजेट का कहना है कि ये डायरेक्ट फ्लाइट्स होंगी और यात्री को बीच में कहीं भी अपनी फ्लाइट बदलनी नहीं पड़ेगी। 
 
अभी तक वियतनाम जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें सिंगापुर, थाईलैंड या मलेशिया से वियतनाम की फ्लाइट्स लेनी होती है। विदित हो कि 2012 में शुरू हुई विएटजेट का 2018 में भारत में आगमन इस बात का साफ संकेत दे रहा है कि अब तक देश विदेश की कम्पनियां इस बात को समझ चुकी हैं कि कैसे वह सेवा के नाम पर यात्रियों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं।  
 
इस सेवा की इसी साल जुलाई या अगस्त के बीच शुरू होने की उम्मीद है। कहा गया है कि इसकी फ्लाइट्स नई दिल्ली से हफ्ते में 4 दिन उड़ान भरेगी। यह एयरलाइन सेक्सीएस्ट मार्केटिंग तिकड़मों के लिए जानी जाती है और खास बात यह है कि इसे एक महिला उद्यमी चलाती हैं।
 
एयरलाइन की एयरहोस्टेस का ड्रेस कोड कंपनी की CEO Nguyen Thi Phuong Thao ने चुना है। वे वियतनाम की पहली अरबपति महिला कारोबारी हैं। हाल ही में यह एयरलाइन एक फुटबॉल टीम के स्वागत में एयरहोस्टेस को Lingerie पहनाने के लिए चर्चा में रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपना 'ब्रेस्ट मिल्क' बेचकर लाखों कमा रही यह महिला