निकोसिया। राफैला लैम्पो एक ऐसी मां हैं जो अपने 'ब्रेस्ट मिल्क' को बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं। साइप्रस की रहने वाली राफैला लैम्पो अपना ब्रेस्टमिल्क बॉडीबिल्डर्स के लिए बेचती हैं, जिससे उन्हें लाखों की कमाई होती है। राफैला के शरीर में जरूरत से ज्यादा ब्रेस्ट मिल्क बनता है, जिनका उनके लिए कोई इस्तेमाल नहीं है। इस दूध को बेचकर वह कमाई करती हैं।
चौबीस साल की राफैला दो बच्चों की मां हैं। पहले वह अपने ब्रेस्ट मिल्क को ऐसी महिलाओं को दान करती थीं जो अपने बच्चों को स्तनपान कराने में असमर्थ थीं। फिर कुछ पुरुषों ने भी उनसे संपर्क किया और उन्हें ब्रेस्टमिल्क को बेचने की बात कही। राफैला ने डिमांड को देखते हुए ऑनलाइन ब्रेस्ट मिल्क बेचना शुरू कर दिया। वे अपने दूध को 1 यूरो प्रति औंस की कीमत पर बेचती हैं और उनका दूध ब्रिटेन तक भेजा जाता है।
राफैला का दूध खरीदने वाले बॉडी बिल्डरों का मानना है कि यह दूध मांस-पेशियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। राफैला का कहना है कि उन्हें यह सुनिश्चित कराने के लिए टेस्ट कराने पड़ते हैं कि वह सिगरेट और शराब का सेवन नहीं करती हैं। राफैला कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि पुरुष उनका दूध खरीदकर क्या करते हैं, लेकिन उन लोगों ने उन्हें बताया है कि वे उसे पीते हैं।
भारतीय रुपयों के हिसाब से उनके एक औंस (29.5 एमएल) दूध की कीमत 80.31 रुपए होती है। राफैला अब तक करीब 500 लीटर दूध बेच चुकी हैं, जिससे उन्होंने 4500 पाउंड यानी 4 लाख 5 हजार रुपए कमाए हैं। वे अपने पति एलेक्स और दो बच्चों के साथ रहती हैं।