पप्पू यादव बोले, 30 साल का महापाप खत्म करने के लिए बनाया गठबंधन

Pappu Yadav
Webdunia
सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (23:32 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) का बिगुल बजते ही सत्ता में भागीदारी के लिए किसी गठबंधन का दरवाजा खटखटाने की बजाय जन अधिकार पार्टी (जाप-लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ आज नया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) बनाने की घोषणा की और कहा कि 30 वर्ष का महापाप समाप्त करने के लिए यह गठबंधन बनाया है।

यादव ने सोमवार यहां पीडीए के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि यह गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है। उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है। दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी।

उन्होंने लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। जाप अध्यक्ष ने कहा कि दो दिनों के बाद गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन दोनों पर निशाना बनाते हुए कहा कि पीडीए के गठन से राज्य में 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए।

यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान गुजरात और दिल्ली में तड़पते बिहारियों की मदद नहीं करने तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुमार लाश पर राजनीति कर रहे हैं।

जाप अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना महाभारत के शिखंडी से की और कहा उसका काम केवल खटास पैदा करना है। वह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच विवाद पैदा करने में लगी है। उन्होंने पासवान के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना कुमार को नहीं है, पर आपत्ति जताई।
इस मौके पर आजाद ने कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी वहां वह जाएंगे। यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा को रोकने के लिए बना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अहंकार में हैं और वह वातानुकूलित कमरों से बाहर नहीं निकल पाते और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष नहीं करते हैं। इस अवसर पर फैजी और मातंग भी मौजूद थे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल, महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित, अहिल्याबाई पर जारी करेंगे डाक टिकट

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

Nagpur : 155 करोड़ की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, कारोबारियों ने बनाई 50-60 फर्जी कंपनियां, 4 आरोपी गिरफ्तार

SEBI ने भगोड़े हीरा कारोबारी Mehul Choksi को 2.1 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा

अगला लेख