Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लंबे बालों के लिए वरदान सिद्ध हो सकते हैं ये उपाय

हमें फॉलो करें hair
- मोनिका पाण्डेय 
 
लंबे बालों का शौक तो सभी लड़कियों को होता है पर हर किसी के बाल लंबे और घने नहीं होते हैं। आज हम आपको अपने बालों को लंबे करने के लिए ऐसे ही कुछ उपाय बताएंगे जो आपके बालों को बिना किसी नुकसान पहुंचाए बालों को लंबे व घने बनाने में काफी मददगार सिद्ध होंगे। जो नेचुरल होने के साथ-साथ आपके बालों को पोषण भी देंगे जिससे आपके बाल कभी भी बेकार नहीं होंगे। ये रेमेडी महिला और पुरुष दोनों के लिए ही कारगर हैं। 
 
एलोवेरा और नारियल का तेल- 
 
एलोवेरा जितना ही शरीर के लिए फायदेमंद होता है उतना ही फायदेमंद आपके बालों के लिए भी होता है। इसके लिए आपको एलोवेरा की पट्टी को साइड से काटकर पीस लेना है फिर नारियल का तेल लेना है और उससे किसी भी बर्तन में डालकर गैस पर रखकर गुनगुना गर्म कर लें, फिर उस तेल में पिसा हुआ एलोवेरा डाल कर अच्छे से उबालें। 10-12 बार जब उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें और ठंडा हो जाने के बाद उसे एक कंटेनर में स्टोर कर लेंस हफ्ते में 2 बार इस तेल को अपने हेयर में लगाएं, महीने भर में आपको फायदा देखने को मिलेगा। 
 
अनियन ऑयल- 
 
वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारे ब्रांड के अनियन ऑइल मिल जाते हैं। बहुत सारे तो ऑयल ऐसे भी हैं जिसमे केमिकल मिला होता है और हम उसका प्रयोग कर लेते हैं जो हमारे बालों को बहुत नुकसान करते हैं। तो आप अपने घरों में अनियन ऑयल बना सकती हैं जो कि बहुत नेचुरल और आपके बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

इसके लिए आप अनियन को पहले ग्रेट कर लें या पीस लें फिर उससे नारियल तेल में डालकर उबाल लें। 10-12 उबाल आने के बाद उसे गैस से उतार लें। ठंडा हो जाने के बाद उसे कंटेनर में स्टोर कर लें। उससे अपने बालों में हफ्ते में 2 बार लगाएं। काफी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।  
 
कढ़ी पत्ते और कलौंजी से बना ऑयल- 
 
ये तेल बनाने के लिए ढेर सारा कढ़ी पत्ता लें और एक छोटे से बाउल में आधा बाउल कलोंजी लें फिर दोनों को एक साथ मिलकर इन्हे मिक्सी में पीस लें। इसके बाद एक पैन को गैस पर गर्म करने के लिए रखें और उसमें पिसे हुए मिश्रण को दाल दें।

इसके बाद इसमें आधा किलो नारियल का ऑयल डालकर अच्छे से 10-12 उबाल आने तक उबाल लें। अब गैस से उतार लें और ठंडा हो जाने के बाद उसे कंटेनर में स्टोर कर लें। अब इस तेल से आप अपने बालों में हफ्ते में 2 बार मसाज करें। कढ़ी पत्ते से बना यह तेल आपके बालों के लिए वरदान सिद्ध होगा।  

webdunia
hair care
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्क्रब करने का सही तरीका क्या है?