20 मिनट में करें अपनी काली गर्दन को bright

Webdunia
How to Remove Tan from Neck
खुबसूरत दिखने के लिए मेकअप से ज्यादा ज़रूरी साफ त्वचा है। इसलिए आज के समय में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट का बाज़ार बढ़ गया है। साफ और निखरी त्वचा के कारण आप काफी कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं। कई लोगों को त्वचा से संबंधित समस्यां होती हैं। इन समस्या में सबसे ज्यादा आम काली गर्दन की समस्या है। कई लोग इस समस्या के कारण बहुत लो कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं। काली गर्दन होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमे से सबसे आम गर्दन पर टैनिंग होना है। आप कुछ टिप्स की मदद से गर्दन की टैनिंग को कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.....
 
1. बेसन का पैक: बेसन का पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दही को मिक्स करना है। इसके बाद इसे अपनी गर्दन पर अच्छे से लगा लें और 20-30 मिनट तक सूखने दें। पैक सूखने के बाद आप साधारण पानी से अपनी गर्दन को धो लें। बेसन आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाएगा। नींबू में ब्लीच और विटामिन C होने के कारण आपकी त्वचा लाइट होगी। दही टैनिंग को अच्छे से रिमूव करता है।



2. मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी में आप गुलाब जल मिलाकर पैक बनाएं और अपनी गर्दन पर लगा लें। इस पैक को 15-20 मिनट तक रखें और साधारण पानी से धो लें। नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपके गर्दन की टन साफ होने लगेगी। मुल्तानी मिट्टी सनबर्न और टैनिंग की समस्या को काफी कम करती है। साथ ही आपकी डैमेज स्किन को भी हील करने में मदद करती है।
 
3. नींबू का रस: 1 चम्मच नींबू के रस में आप शहद और पिसी हुई शक्कर मिला लें। इसके बाद इस मिक्सचर से आप अपनी गर्दन पर अच्छे से स्क्रब करें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो ये मिक्सचर बिलकुल न लगाएं। ये रेमेडी हार्ड और अत्याधिकत टैनिंग वाली गर्दन के लिए सूटेबल है। नींबू में ब्लीच और विटामिन C होता है जो त्वचा को लाइट करने में मदद करते है। साथ ही शक्कर भी आपकी त्वचा से टैनिंग को आसानी से साफ करती है।
 
4. चंदन पैक: यह पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच चंदन के पाउडर में 1-2 चम्मच नारियल पानी और चुटकी भर हल्दी को मिलाकर पैक बनाना है। इसके बाद आप 10-15 मिनट तक इस पैक को लगाएं और साधारण पानी से धो लें। नारियल पानी टैनिंग को रिमूव करने के लिए बेहतरीन स्त्रोत है। साथ ही चंदन का पाउडर आपकी डैमेज त्वचा को हील करता है।
 
5. स्क्रब करें: कोई भी पैक लगाने से पहले अपनी गर्दन को किस भी फेस या बॉडी स्क्रब से स्क्रब करें। नियमित रूप से स्क्रब करने से आपकी गर्दन से टैनिंग हटने लगेगी। गर्दन की केयर करने के लिए आपको स्क्रब करना ज़रूरी है।

ALSO READ: घर बैठे बनाएं cheek और lip tint, बचा सकते हैं 500 रुपए

Related News

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका

3 से 4 महीने के बच्चे में ये विकास हैं ज़रूरी, इनकी कमी से हो सकती हैं समस्याएं

सभी देखें

नवीनतम

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

Winter Skincare : रूखे और फटते हाथों के लिए घर पर अभी ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, अभी नोट करें

चाहे आपका चेहरा हो या बाल, यह ट्रीटमेंट करता है घर पर ही आपके बोटोक्स का काम

डायबिटीज के लिए फायदेमंद सर्दियों की 5 हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मददगार

अगला लेख
More