Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Pre Bridal Skin Care: शादी पर चाहिए चांद जैसी चमकदार त्वचा? घर पर बनाएं बॉडी पॉलिशिंग पाउडर

प्री ब्राइडल स्किन केयर के लिए घर पर बनाएं बॉडी पॉलिशिंग उबटन

हमें फॉलो करें body polishing at home

WD Feature Desk

Body Polishing at Home
  • ब्राइडल के लिए बॉडी पोलिशिंग बहुत ज़रूरी होता है जिससे उनकी त्वचा का रंग बेहतर होता है।
  • हल्दी, कॉफी पाउडर और अन्य सामग्री के साथ आप घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बना सकते हैं।
  • बॉडी पॉलिशिंग करने का सही तरीका जानना ज़रूरी है जिससे स्किन को इंस्टेंट ग्लो मिलता है।
Pre Bridal Skin Care : भारत में शादियों के लिए अलग ही उत्साह होता है। वेडिंग सीजन (wedding season) आते ही आपके घरों में शादी के इनविटेशन की लाइन लग जाती होगी। लेकिन शादी का सीजन सबसे ज्यादा खास दूल्हा और दुल्हन के लिए होता है। खासकर दुल्हन अपने इस स्पेशल दिन में बहुत खास दिखना चाहती है। शादी में सिर्फ मेकअप करना ज़रूरी नहीं है बल्कि आपकी त्वचा भी शाइनी और स्मूद होनी चाहिए।
 
ऐसे में कई ब्राइडल पार्लर से महंगे-महंगे ट्रीटमेंट बुक करती हैं जिसमें बॉडी पॉलिशिंग (body polishing) भी शामिल होती है। हर ब्राइडल के लिए बॉडी पॉलिशिंग बहुत ज़रूरी होता है जिससे उनकी त्वचा का रंग बेहतर होता है और स्किन शाइन करती है। साथ ही इससे आपकी डेड स्किन हटती है और टैनिंग से भी राहत मिलती है। Glowing Skin Tips: शादी में दिखना है सुंदर? तो इन 4 स्टेप स्किन केयर को करें फॉलो

लेकिन आप घर पर भी बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं (pre bridal skin care routine at home)। अगर आप पार्लर का महंगा ट्रीटमेंट नहीं चाहती हैं तो आप इस घरेलू उपाय को अपना सकती हैं। आइए जानते हैं कि घर पर बॉडी पॉलिशिंग कैसे करें (body polishing at home)...
webdunia
घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने के लिए सामग्री | Body polishing at home ingredients
घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ों की ज़रूरत होगी। इस सामग्री को आप अपनी ज़रूरत के अनुसार ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन सामग्री के बारे में...
  • 2 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर या 2 कॉफ़ी पाउडर के पैकेट
  • 2 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच दूध
ऐसे बनाएं घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर | How to make body polish at home
  • सबसे पहले एक पैन लें और उसमें हल्दी पाउडर को धीमी आंच पर भून लें। हल्दी को तब तक भूनें जब तक हल्दी का रंग भूरा हो जाए। इसके बाद इसे एक कटोरे में निकाल लें। ALSO READ: क्या होता है HD Makeup, एक्सपर्ट से जानें पूरी जानकारी
     
  • अब इसमें कॉफी और अन्य सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अगर आप पेस्ट को पतला बनाने चाहते हैं तो दूध का थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं।
     
  • इस पेस्ट में आप कोई भी एसेंशियल ऑयल मिला सकती हैं। एसेंशियल ऑयल की मदद से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और बॉडी पॉलिशिंग करते समय आसानी होगी।
बॉडी पॉलिशिंग करने का सही तरीका जानें | Body polishing at home steps
  • इस पेस्ट को बनाने के बाद अपने हाथ, पैर, गर्दन पर अच्छे से लगा लें। आप किसी की मदद से इसे अपनी पीठ पर भी लगा सकती हैं।
     
  • इस पेस्ट को लगभग 20 मिनट तक लगाएं। 20 मिनट के बाद गीले हाथों से शरीर को स्क्रब करें। ध्यान रहे कि पेस्ट हटाने के लिए किसी भी प्रकार की साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल न करें।
  • पेस्ट को अच्छे से हटाने के बाद अपनी बॉडी को साधारण या गुनगुने पानी से धोएं। इसके बाद शरीर पर मॉइस्चराइजर लगाएं। आपकी बॉडी बहुत अच्छे से साफ होगी। आप चाहें तो महीने में 2 बार या हफ्ते में 1 बार इसे लगा सकते हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मकर संक्रांति पर घर आएंगी खुशियां, बनाएं ये पारंपरिक व्यंजन