Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Dull Skin in Winter: सर्दियों में पड़ गई है स्किन काली! कहीं गलत क्रीम तो नहीं लगा रहे?

सर्दियों में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे चुनें सही मॉइस्चराइजर

हमें फॉलो करें dull face in winter

WD Feature Desk

Dull Face in Winter
  • ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग गुण वाले मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • ऑयली स्किन के लिए जेल या सीरम बेस्ड मॉइस्चराइजर चुनें।
  • सेंसेटिव स्किन के लिए एंटीऑक्सिडेंट और बिना फ्रैगनेंस वाली क्रीम चुनना चाहिए।
  • जिन प्रोडक्ट पर All Skin Type लिखा हो वो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहतरीन होते हैं। 
Dull Skin in Winter : सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा ड्राई और डल होने लगती है। डल स्किन के कारण हम तमाम तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन क्रीम से हमारी स्किन और भी अधिक ड्राई होने लगती है। इसलिए ज़रूरी है कि आप सही क्रीम का इस्तेमाल करें जिससे आपकी त्वचा का निखार सुरक्षित रहे। सही क्रीम चुनने के लिए ज़रूरी है कि आपको अपना सही स्किन टाइप पता होना चाहिए। आइए जानते हैं आपका स्किन टाइप क्या (cream for skin types) है....
  • अगर आपकी स्किन से बहुत अधिक तेल आता है या आपको स्किन में चिकनापन लगने लगता है तो आपकी स्किन ऑयली है। 
  • अगर आपकी स्किन बहुत जल्दी लाल हो जाती है या आपको बहुत जल्द स्किन एलर्जी हो जाती है तो आपकी स्किन सेंसिटिव हो सकती है। सेंसिटिव स्किन में रिएक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है। 

 


webdunia

अपनी स्किन के अनुसार चुनें मॉइस्चराइजर | How to choose moisturizer
1. ड्राय स्किन : जिनकी त्वचा ड्राय होती है उनकी त्वचा में ऑयल की कमी होती है, जिस वजह से स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह बहुत जल्दी रूखी हो जाती है। ड्राय स्किन सर्द मौसम में फटती भी बहुत जल्दी है, इस तरह की त्वचा के लिए आपको ऐसी क्रीम चुनना होगी जिसमें Hyaluronic Acid जैसे हाइड्रेटिंग गुण शामिल हो।
 
2. ऑयली स्किन : इस तरह की त्वचा चेहरे पर ऑयली छोड़ती है जिस वजह से इस स्किन वाले लोगों का चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है। ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी, पिंपल्स की समस्या अधिक होती है, ऐसे में आपको जेल, सीरम व ऐसा क्रीम जिसमें हाइड्रेटिंग गुण बहुत कम हो ऐसा क्रीम चुनना चाहिए।
 
3. सेंसेटिव स्किन : इस तरह की स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में इचिंग की समस्या हो सकती है, और आपको बहुत सतर्कता से अपने लिए क्रीम चुननी होगी क्योंकी इस स्किन पर अधिकांश क्रीम से एलर्जी हो सकती है। आपको एंटीऑक्सिडेंट वाली और बिना फ्रैगनेंस वाली क्रीम चुनना चाहिए।
 
4. कॉम्बिनेशन स्किन : कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी मॉइस्चराइजर तमाम तरह के आते हैं। जिन प्रोडक्ट पर All Skin Type लिखा हो वो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहतरीन होते हैं। ध्यान रहे कि आप ऑयली स्किन वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें क्योंकि वो प्रोडक्ट आपको सूट नहीं होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व हिंदी दिवस 2024 की थीम और इतिहास