त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इसकी देखभाल की जरूरत होती है ताकि हमारे चेहरे पर जमी डेड स्कीन साफ हो जाए और इसके लिए पार्लर जाकर फेशियल कराना एक बेस्ट विकल्प लगता है। लेकिन ऐसे समय जब पूरा देश घर में बंद है, तब पार्लर जाने के बारे में सोचना असंभव है। लेकिन इस लॉकडाउन में भी आप घर में पार्लर जैसा फेशियल कर सकती हैं। वो कैसे? आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिसे फॉलो कर आप पार्लर जैसा निखार घर में ही पा सकती हैं।
लॉकडाउन के समय कैसे करें घर में फैशियल, आइए जानते हैं
सबसे पहले आप अपने किसी मनपसंद फेसवॉश से अपने चेहरे को क्लीन कर लीजिए।
अब क्लींजर मिल्क से अपने चेहरे की मसाज कर लें। अगर घर में क्लींजर मिल्क न हो तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं, कच्चे दूध से आप अच्छे से चेहरे की मसाज करें और क्लीन कर लें।
अब आप चेहरे पर स्क्रब कीजिए- इसके लिए आप 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच शकर लीजिए। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। अब इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब कर लें।
अब आपको चेहरे पर मसाज करनी है। इसके लिए मलाई में थोड़ा-सा शहद मिला लें। अब इन्हें साथ में अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे की मसाज करें।
इसके बाद एक कॉटन लेकर अपने फेस को अच्छी तरह से क्लीन कर लीजिए।
अब बारी है चेहरे पर स्टीम लेने की। गर्म पानी वाले टब के ऊपर अपना चेहरा दूर करके रखें। ध्यान रहे, चेहरा करीब न रखें। अब ऊपर से टॉवेल से चेहरे को ढंक लें और स्टीम लें।
अब बारी है फेसमास्क की
फेसमास्क बनाने के लिए-
1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच दही और कुछ बूंदें नींबू की। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट इसे लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद साफ ठंडे पानी से चेहरे धो लें।