Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Beauty Tips : लॉकडाउन से न हों परेशान, घर में ही करें मैनीक्योर और पेडीक्योर

हमें फॉलो करें Beauty Tips : लॉकडाउन से न हों परेशान, घर में ही करें मैनीक्योर और पेडीक्योर
कहते हैं कि साफ और सुंदर पैर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाने के लिए काफी होते हैं और इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी तो हमारी है। यदि आप अपनी स्कीन और हेयर सबका बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं, लेकिन अपने पैरों और हाथों को नजरअंदाज करती हैं तो आपकी पूरी मेहनत किसी काम की नहीं है। जितनी आप स्कीन और हेयर की देखरेख करती हैं, उसी तरह समय-समय पर पेडिक्योर मैनीक्योर की भी जरूरत पड़ती है।
 
अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसे समय में मैनीक्योर और पेडिक्योर की सलाह दी जा रही है, जब पूरा देश लॉकडाउन है, सारी दुकानें व पार्लर बंद हैं, ऐसे समय में पार्लर जाकर मैनीक्योर और पेडिक्योर कराना कहां से संभव हो सकता है? तो इस बात के लिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर में कुछ आसान प्रक्रिया को अपनाकर अपने हाथों और पैरों की देखभाल कर सकती हैं?
 
लॉकडाउन के दौरान कैसे करें घर में पार्लर जैसा मैनीक्योर और पेडिक्योर? आइए जानते हैं-
 
सबसे पहले जानते हैं कि आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
 
1. प्यूमिक स्टोन
2. नेल ब्रश
3. लुफा
4. नेल पॉलिश रिमूवर
5. माइल्ड शैम्पू
6. नींबू
7. शहद
8. क्रीम
9. टॉवेल
10. क्यूटिकल पुशर
 
सबसे पहले अपने पैरों और हाथों में से नेल पॉलिश को रिमूवर के माध्यम से निकालें।
 
थोड़ा-सा शहद लेकर इसे अपने हाथों और पैरों के नाखूनों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
 
अब आपको गर्म पानी करना है। इसमें नींबू की कुछ बूंदें, नमक और शैम्पू मिला लें। ध्यान रहे शैम्पू माइड रहे ताकि आपके हाथ और पैर ड्राई न हों।
 
अब इस गर्म पानी में अपने हाथों और पैरों को डुबोकर रखें और पानी के अंदर रखकर ही अपने नाखूनों को क्लीन करें। प्यूमिक स्टोन के माध्यम से अपनी एड़ियों पर जमी डेड स्कीन को रिमूव करें और ब्रश की मदद से आप अच्छी तरह से हाथों और पैरों की स्कीन को साफ करें।
 
अब क्यूटिकल पुशर की मदद से आप अपने हाथों और पैरों के नाखूनों को साफ करें।
 
अब अपने हाथों पर पैरों पर नींबू को लेकर अच्छी तरह से रब करें जिससे कि स्कीन में जो टैन हुआ है, वो साफ हो सके। इसे अच्छी तरह से अपने पैरों और हाथों में रगड़ते रहें।
 
अब लुफा की मदद से अपने पैरों को गर्म पानी में रखकर अच्छी तरह से साफ कर लें, फिर अपने हाथों को भी लुफा की मदद से साफ करें ताकि हाथों व पैरों में जमी डेड स्कीन निकल जाए।
 
अब हाथों और पैरों को अच्छे टॉवेल से पोंछकर सुखा लें। अब क्रीम लेकर इसे अपने हाथों पर लगाएं, पैरों पर लगाएं और मसाज करें।
 
अब आखिरी स्टेप, अपनी मनपसंद कर्लर की नेल पॉलिश लगा लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबासाहेब अंबेडकर पर कविता : मैं नतमस्तक हो बाबा, श्रद्धा के फूल चढ़ाऊं