Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या अविवाहित महिलाओं की राह करेगा आसान?

हमें फॉलो करें गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या अविवाहित महिलाओं की राह करेगा आसान?

BBC Hindi

, शनिवार, 23 जुलाई 2022 (07:47 IST)
एक अहम फ़ैसले में सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ़्ते की गर्भवती अविवाहित महिला को गर्भपात की इजाज़त दे दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल को इस मामले में एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया है, जो ये देखेगा कि गर्भपात से महिला के जान को कोई ख़तरा तो नहीं है।
 
साथ ही, अदालत ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) संशोधन अधिनियम, 2021 के प्रावधानों की स्पष्ट व्याख्या करने को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है, जिसपर अगली सुनवाई 2 अगस्त को होनी है।
 
इससे पहले याचिकाकर्ता को दिल्ली हाई कोर्ट ने ये कहते हुए गर्भपात की मंज़ूरी नहीं दी थी कि गर्भपात क़ानून में अविवाहितों के लिए कोई प्रावधान नहीं है।
 
हाई कोर्ट के फ़ैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) संशोधन अधिनियम, 2021 के प्रावधानों का दायरा अविवाहित महिलाओं तक बढ़ाते हुए कहा कि इस क़ानून की व्याख्या केवल विवाहित महिलाओं तक सीमित नहीं रह सकती।
 
जानकारी के मुताबिक़, इस मामले की याचिकाकर्ता एक लिव-इन रिलेशनशिप में थी और सहमति से बने संबंधों से गर्भवती हुई थी। यहां ये जानना ज़रूरी है कि सुप्रीम कोर्ट का ये फ़ैसला भविष्य में इस तरह के अन्य मामलों में महिलाओं के लिए राहत भरा हो सकता है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एएस बोपन्ना की तीन सदस्यीय पीठ ने अपने फ़ैसले में कहा कि एक अविवाहित महिला को सुरक्षित गर्भपात कराने की इजाज़त न देना उसकी निजी स्वायत्तता और आज़ादी का उल्लंघन होगा।
 
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि एमटीपी एक्ट में संशोधन के ज़रिए मंशा अविवाहित महिलाओं को भी इसके दायरे में लाने की रही होगी। इसलिए संशोधित क़ानून में 'पति' की जगह 'पार्टनर' शब्द जोड़ा गया है।
 
कोर्ट ने ये भी कहा कि महिला को इस क़ानून के तहत मिलने वाले लाभ से केवल इसलिए वंचित नहीं किया जा सकता क्योंकि वो शादीशुदा नहीं है।
 
कोर्ट के आदेश में ये कहा गया है कि बच्चे को जन्म देने या न देने की मर्ज़ी महिला को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले निजी स्वतंत्रता के अधिकार का भी अभिन्न हिस्सा है। न्यायालय ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर महिला को गर्भपात की मंज़ूरी नहीं दी गई तो ये क़ानून के उद्देश्य और भावना के विपरीत होगा।
 
हाई कोर्ट के फ़ैसले को अनावश्यक प्रतिबंध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि क़ानून को 20 सप्ताह तक के गर्भ को ख़त्म करने तक सीमित नहीं रखा जा सकता, क्योंकि ऐसा करने से अविवाहित महिलाओं के साथ भेदभाव होगा।
 
क्या है गर्भपात क़ानून?
दरअसल, 1971 में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी एक्ट बनाया गया। इसमें 2021 में संशोधन किया गया और गर्भपात करवाने की मान्य अवधि को कुछ विशेष परिस्थितियों के लिए 20 हफ़्ते से बढ़ाकर 24 हफ़्ते कर दिया गया।
 
पुराने एक्ट में ये प्रावधान था कि अगर किसी महिला को 12 हफ़्ते का गर्भ है तो वो एक डॉक्टर की सलाह पर गर्भपात करवा सकती है। वहीं 12-20 हफ़्ते में गर्भपात करवाने के लिए दो डॉक्टरों की सलाह अनिवार्य थी।
 
लेकिन संशोधित क़ानून में 12-20 हफ़्ते में गर्भपात कराने के लिए एक डॉक्टर की सलाह लेना ज़रूरी बताया गया है। इसके अलावा अगर भ्रूण 20-24 हफ़्ते का है, तो इसमें कुछ श्रेणी की महिलाओं को दो डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद ही इजाज़त दी जाएगी।
 
हाई कोर्ट ने क्या कहा था?
इसी क़ानून का हवाला देकर दिल्ली हाई कोर्ट 16 जुलाई 2022 को याचिका ये कहते हुए खारिज कर दी कि याचिकाकर्ता अविवाहित है और वह सहमति से गर्भवती हुई है। गर्भ 23 सप्ताह का है और ये मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स, 2003 के तहत किसी भी प्रावधान में नहीं आता है।
 
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद याचिकाकर्ता के वकील अमित मिश्रा ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा, "किसी गर्भवती महिला से ये सवाल नहीं करना चाहिए कि वो 23वें हफ़्ते में कोर्ट क्यों पहुंची। मेरे मुवक्किल को आख़िरी वक्त पर धोखा मिला। अगर वो बच्चे को जन्म देती तो ये पहले से परेशान महिला की मानसिक पीड़ा को और बढ़ाता।"
 
याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड राहुल शर्मा कहते हैं कि क़ानून में 24 सप्ताह तक गर्भ गिराने का अधिकार उन महिलाओं को भी है जिनका गर्भधारण करने के बाद संबंधों में बदलाव आया हो, जैसे तलाक हो जाना या किसी महिला के पति का गुज़र जाना। अदालत से हमने इसमें अविवाहित महिला को भी जोड़ने की अपील की थी।
 
क़ानून में एक कमी की ओर ध्यान दिलाते हुए वकील अमित मिश्रा कहते हैं, "सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव ज़रूर किए हैं लेकिन इसमें अभी भी अगर किसी महिला का परिवार पूरा हो चुका है और इसके बाद वो अनचाहा गर्भधारण कर ले तो उसके पास अधिकार नहीं कि वो 20 हफ्ते के बाद गर्भपात करा ले। ये भेदभाव है।"
 
अविवाहित महिलाओं के पास गर्भपात के कौन से अधिकार
इस पूरे मामले में महिला का 'अविवाहित' होना सबसे अहम मुद्दा था। गर्भपात को लेकर अविवाहित महिलाओं के क्या अधिकार हैं इस पर पेशे से वकील सोनाली कड़वासरा ने बीबीसी को बताया कि 2021 में संशोधित एमटीपी क़ानून कहीं भी केवल 'पत्नी' को गर्भपात का हक़ नहीं देता है। इस एक्ट में 'गर्भवती महिला' शब्द इस्तेमाल किया गया है जिससे साफ़ है कि महिला के सोशल स्टेटस से कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
 
कानून की बारीकी समझाते हुए सोनाली कड़वासरा ने कहा कि संशोधित अधिनियम के सेक्शन 3 के एक्सप्लेनेशन वन में 'पार्टनर' शब्द का इस्तेमाल किया है। इसका यही अर्थ है कि पार्टनर में लिव-इन रिश्तों को भी शामिल किया गया है।"
 
सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी का हवाला देकर महिला को गर्भपात की मंज़ूरी दी। सोनाली कड़वासरा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में घरेलू हिंसा के मामलों में भी कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को शामिल किया है। ये समानता लाने की ओर, क़ानून को समाज के नए चलन के हिसाब से ढालने की कोशिश है।
 
इसी साल यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फ़ंड की रिपोर्ट में बताया गया कि असुरक्षित गर्भपात की वजह से भारत में हर दिन औसतन आठ महिलाओं की मौत होती है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि वर्ष 2007 से 2011 के बीच भारत में हुए 67 फ़ीसदी गर्भपात असुरक्षित थे।
 
सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले को लेकर वकील अमित मिश्रा ने कहा कि अब आने वाले समय में कोई महिला 24 सप्ताह तक के गर्भ को गिराना चाहती है तो उसे राहत मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में इस कानून में अविवाहितों के लिए भी स्पष्ट प्रावधान होंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिबंधों के बावजूद यूक्रेन से बाहर कैसे निकल रहे हैं मर्द?