Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल- जब हज़ारों लोगों से 'घिरी' सनी लियोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny Leone
, शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (12:16 IST)
राजनीतिक गलियारों में अक्सर रैलियों में भीड़ जुटने के क़िस्से आपने सुने होंगे। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपनी रैलियों में जुटने वाली भीड़ की तस्वीरें चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल करती हैं।
 
नेताओं के बाद अभिनेताओं के बाहर निकलने पर भी भीड़ जुट जाती है। ऐसी ही एक तस्वीर गुरुवार को देखने को मिली।
 
ये भीड़ बॉलीवुड के ख़ान या कुमार के लिए नहीं, बल्कि सनी लियोनी के लिए जुटी थी। सनी लियोनी केरल के कोच्चि में हैं। इस दौरान जब सनी अपने फैन्स से मिलने पहुंचीं तो वहां उनकी कार प्रशंसकों की भारी भीड़ से घिर गई।
Sunny Leone
सनी ने इस मौक़े की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''कोच्चि (केरल) में मेरी कार प्यार के समंदर में। शुक्रिया।''
सनी एक प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए कोचि गई हुई हैं। 
 
सनी ने फैन्स की भीड़ वाला एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पास शब्द नहीं हैं। कोच्चि के लोगों का शु्क्रिया। कोच्चि में लोगों के मिले प्यार से अभिभूत हूं।'' 
 
सनी लियोनी के इवेंट में भीड़ की तस्वीर वायरल हो रही है। ट्विटर पर सनी लियोनी ट्रेंड कर रही हैं।
Sunny Leone
पढ़िए किसने क्या कहा?
क्रांति रेड्डी नाम के यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जब सनी स्टेज पर थीं, तब कुछ यूं नज़ारा था।
 
एक ट्विटर यूजर ने सनी लियोनी के लिए जुटी भीड़ की तुलना ट्रंप और ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर से कर दी।
 
@goalsdomatter लिखते हैं, ''सनी लियोनी की कार हज़ारों लोगों की भीड़ से घिरी है। ये देखकर राहुल गांधी कुछ ऐसे रिएक्ट करेंगे।''
 
इससे पहले भी शाहरुख ख़ान की 'रईस' फ़िल्म के प्रमोशन दौरान काफ़ी भीड़ जुटी थी। इस प्रमोशन में भी सनी लियोनी आईं थीं। जहां भगदड़ मचने के बाद कुछ लोग घायल हुए थे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हर-हर गंगे, नमामि गंगे और गंगा कानून