डॉलर के मुकाबले थरथर कांप रहा रुपया, ये है वजहें

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2018 (09:06 IST)
दिनेश उप्रेती
 
अगस्त 2013, जगह- लोकसभा, नेता- सुषमा स्वराज
'इस करेंसी के साथ देश की प्रतिष्ठा जुड़ी होती है और जैसे-जैसे करेंसी गिरती है, तैसे-तैसे देश की प्रतिष्ठा गिरती है.....'
 
तब लोकसभा में भाजपा की नेता और अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ये भाषण अगस्त 2013 में दिया था और वो रुपए का भाव डॉलर के मुकाबले लगातार गिरने और 68 के पार पहुंचने पर वित्त मंत्री पी चिदंबरम के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं थी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब की मांग कर रहीं थीं।
 
अगस्त 2013, जगह- अहमदाबाद, नेता- नरेंद्र मोदी
'आज देखिए, रुपये की कीमत जिस तेजी से गिर रही है और कभी-कभी तो लगता है कि दिल्ली सरकार और रुपए के बीच में कंपीटीशन चल रहा है, किसकी आबरू तेजी से गिरेगी। देश जब आजाद हुआ तब एक रुपया एक डॉलर के बराबर था। जब अटलजी ने पहली बार सरकार बनाई, तब तक मामला पहुंच गया था 42 रुपए तक, जब अटलजी ने छोड़ा तो 44 रुपए पर पहुंच गया था, लेकिन इस सरकार में और अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के कालखंड में ये 60 रुपए पर पहुंच गया है।'
 
नरेंद्र मोदी का ये भाषण पांच साल पुराना था जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। लेकिन उसके बाद से हिंदुस्तान की सियासत में काफी कुछ बदल चुका है, आर्थिक हालात में भी बहुत उठापटक हुई है, लेकिन कभी गिरते रुपए पर मनमोहन सरकार को घेरने वाले ये नेता इन दिनों रुपए में गिरावट को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
 
जब मोदी सरकार मई 2014 में दिल्ली में सत्तारूढ़ हुई थी तब डॉलर के मुकाबले रुपया 60 के स्तर के आसपास था। लेकिन इसके बाद से कमोबेश दबाव में ही है। पिछले कुछ महीनों से ये दबाव और बढ़ा है और हाल ये है कि लुढ़कते हुए 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। पिछले एक महीने में डॉलर के मुकाबले इसमें 2 रुपए 29 पैसे की गिरावट आई है।
 
गुरुवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 69.09 तक लुढ़क गया। पहली बार डॉलर का भाव 69 रुपए से अधिक हुआ है।
 
वैसे, रुपए ने इससे पहले, अपना सबसे निचला स्तर भी मोदी सरकार के कार्यकाल में ही देखा है। नवंबर 2016 में रुपए ने डॉलर के मुकाबले 68.80 का निचला स्तर छुआ था।
 
हालांकि डॉलर सिर्फ रुपये पर ही भारी हो ऐसा नहीं है। इस साल मलेशियाई रिंगिट, थाई भाट समेत एशिया के कई देशों की करेंसी भी कमजोर हुई है।
 
रुपए की कहानी
एक जमाना था जब अपना रुपया डॉलर को जबरदस्त टक्कर दिया करता था। जब भारत 1947 में आजाद हुआ तो डॉलर और रुपए का दम बराबर का था। मतलब एक डॉलर बराबर एक रुपया। तब देश पर कोई कर्ज भी नहीं था। फिर जब 1951 में पहली पंचवर्षीय योजना लागू हुई तो सरकार ने विदेशों से कर्ज लेना शुरू किया और फिर रुपए की साख भी लगातार कम होने लगी।
 
1975 तक आते-आते तो एक डॉलर की कीमत 8 रुपए हो गई और 1985 में डॉलर का भाव हो गया 12 रुपए। 1991 में नरसिम्हा राव के शासनकाल में भारत ने उदारीकरण की राह पकड़ी और रुपया भी धड़ाम गिरने लगा। और अगले 10 साल में ही इसने 47-48 के भाव दिखा दिए।
 
रुपए का क्या है खेल?
रुपए और डॉलर के खेल को कुछ इस तरह समझा जा सकता है। मसलन अगर हम अमेरिका के साथ कुछ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के पास 67,000 रुपए हैं और हमारे पास 1000 डॉलर। डॉलर का भाव 67 रुपए है तो दोनों के पास फिलहाल बराबर रकम है।
 
अब अगर हमें अमेरिका से भारत में कोई ऐसी चीज मंगानी है, जिसका भाव हमारी करेंसी के हिसाब से 6,700 रुपए है तो हमें इसके लिए 100 डॉलर चुकाने होंगे।
 
अब हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में बचे 900 डॉलर और अमेरिका के पास हो गए 73,700 रुपए। इस हिसाब से अमेरिका के विदेशी मुद्रा भंडार में भारत के जो 67,000 रुपए थे, वो तो हैं ही, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जो 100 डॉलर थे वो भी उसके पास पहुंच गए।
 
इस मामले में भारत की स्थिति तभी ठीक हो सकती है अगर भारत अमरीका को 100 डॉलर का सामान बेचे....जो अभी नहीं हो रहा है। यानी हम इंपोर्ट ज़्यादा करते हैं और एक्सपोर्ट बहुत कम।
 
करेंसी एक्सपर्ट एस सुब्रमण्यम बताते हैं कि इस तरह की स्थितियों में भारतीय रिज़र्व बैंक अपने भंडार और विदेश से डॉलर खरीदकर बाजार में इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
 
रुपए की चाल कैसे तय होती है?
करेंसी एक्सपर्ट एस सुब्रमण्यम का कहना है कि रुपए की कीमत पूरी तरह इसकी डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करती है। इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का भी इस पर असर पड़ता है। हर देश के पास उस विदेशी मुद्रा का भंडार होता है, जिसमें वो लेन-देन करता है। विदेशी मुद्रा भंडार के घटने और बढ़ने से ही उस देश की मुद्रा की चाल तय होती है। अमेरिकी डॉलर को वैश्विक करेंसी का रूतबा हासिल है और ज़्यादातर देश इंपोर्ट का बिल डॉलर में ही चुकाते हैं।
 
रुपया क्यों कमजोर?
डॉलर के सामने अभी के माहौल में रुपए की नहीं टिक पाने की वजहें समय के हिसाब से बदलती रहती हैं। कभी ये आर्थिक हालात का शिकार बनता है तो कभी सियासी हालात का और कभी दोनों का ही।
 
दिल्ली स्थित एक ब्रोकरेज़ फर्म में रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का मानना है कि मौजूदा हालात में रुपए के कमजोर होने की कई वजहें हैं।
 
पहली वजह है तेल के बढ़ते दाम- रुपए के लगातार कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल के बढ़ते दाम हैं. भारत कच्चे तेल के बड़े इंपोर्टर्स में एक है। कच्चे तेल के दाम साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर हैं और 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुँच गए हैं। भारत ज्यादा तेल इंपोर्ट करता है और इसका बिल भी उसे डॉलर में चुकाना पड़ता है।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली की है। इस साल अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 46 हजार 197 करोड़ रुपए से अधिक की बिकवाली की है।
 
अमेरिका में बॉन्ड्स से होने वाली कमाई बढ़ी- अब अमेरिकी निवेशक भारत से अपना निवेश निकालकर अपने देश ले जा रहे हैं और वहां बॉन्ड्स में निवेश कर रहे हैं।
 
रुपया गिरा तो क्या असर?
सवाल ये है कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया इसी तरह गिरता रहा तो हमारी सेहत पर क्या असर होगा।
 
करेंसी एक्सपर्ट सुब्रमण्यम के मुताबिक सबसे बड़ा असर तो ये होगा कि महंगाई बढ़ सकती है। कच्चे तेल का इंपोर्ट होगा महंगा तो महंगाई भी बढ़ेगी। ढुलाई महंगी होगी तो सब्जियां और खाने-पीने की चीजें महंगी होंगी।
 
इसके अलावा डॉलर में होने वाला भुगतान भी भारी पड़ेगा। इसके अलावा विदेश घूमना महंगा होगा और विदेशों में बच्चों की पढ़ाई भी महंगी होगी।
 
रुपए की कमजोरी से किसे फायदा?
 
तो क्या रुपए की कमजोरी से भारत में किसी को फायदा भी होता है? सुब्रमण्यम इसके जवाब में कहते हैं, 'जी बिल्कुल। ये तो सीधा सा नियम है, जहां कुछ नुकसान है तो फायदा भी है। एक्सपोर्टर्स की बल्ले-बल्ले हो जाएगी....उन्हें पेमेंट मिलेगी डॉलर में और फिर वो इसे रुपए में भुनाकर फायदा उठाएंगे।'
 
इसके अलावा जो आईटी और फार्मा कंपनियां अपना माल विदेशों में बेचती हैं उन्हें फायदा मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सिर्फ एक फोटो से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट, जानिए क्या है ये नया व्हाट्सएप इमेज स्कैम

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

अगला लेख