मुंबई। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच आयातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 19 महीने के निम्नतम स्तर 68.54 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपए की यह 29 नवंबर 2016 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से भी रुपए पर दबाव रहा। हालांकि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने गिरावट को थामने का प्रयास किया।
शेयर बाजारों द्वारा जारी अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 538.40 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। कल के कारोबारी दिन में रुपया 11 पैसे गिरकर 68.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 53.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 35,543.89 अंक पर पहुंच गया। (भाषा)