गुरमीत राम रहीम को छुड़ाने की कोशिश के आरोप में सात कमांडो गिरफ़्तार

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2017 (11:40 IST)
ख़बर है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सुरक्षा में लगे सात कमांडोज़ ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की थी।
 
पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि फ़ैसले के बाद जब राम रहीम को गाड़ी में बैठाकर हैलिपेड ले जाया जा रहा था तो स्कॉर्पियो गाड़ियां राम रहीम की गाड़ी के आगे और पीछे आ गईं।
 
एफआईआर के मुताबिक, इसके बाद तीन कमांडों उतरकर राम रहीम की गाड़ी का गेट खोलकर उन्हें निकालने लगे और बाकी के चार कमांडों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के लिए कहा। एक कमांडो ने कहा, "पिताजी को जाने नहीं देंगे। अपनी गाड़ी चलाओ और इन पुलिसवालों को कुचल डालो।"
 
बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी
आरोप है कि इसके बाद कमांडोज़ ने राम रहीम को ले जा रहे सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कई बार कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। बाद में पुलिसकर्मियों ने कमांडों पर काबू पाकर उन्हें पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से एक ऑटोमैटिक मशीनगन, एक माउज़र और कई ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।
 
पुलिस ने इस मामले में 7 कमांडो को गिरफ़्तार कर लिया है। इनमें हिसार के ईएसआई कृष्ण दास, कैथल के हेड कॉन्स्टेबल अजय, सिरसा के ईएचसी राम सिंह और विजय सिंह, हिसार के कॉन्स्टेबल बलवान सिंह, प्रीतम सिंह और खुशबीर सिंह पर मामला दर्ज किया है। इनमें से 5 कमांडो हरियाणा पुलिस के जवान हैं और अधिकतर 8 से 12 साल से डेरा प्रमुख की सुरक्षा में लगे हुए थे।
 
पूर्व नियोजित थी बाबा के भक्तों की हिंसा
वहीं, पुलिस का कहना है कि बीते शुक्रवार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी क़रार दिए जाने के बाद हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी।
 
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि पंजाब के बठिण्डा में हिंसा शुरू करने के लिए 'टमाटर तोड़ दो' कोडवर्ड इस्तेमाल किया गया जबकि संगरूर के लिए कोडवर्ड था 'सब्जी तैयार है, वर्ताउनी है।' पंजाब पुलिस ने हिंसा करने की पूर्व नियोजित योजना का पर्दाफ़ाश करने का दावा किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख
More