डायनासोर पर गलती 10 साल के बच्चे ने पकड़ी

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (11:36 IST)
लंदन स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम देखने पहुंचे, ऑटिज़्म से पीड़ित एक 10 साल के बच्चे ने प्रदर्शित डायनासोर में म्यूज़ियम की एक बड़ी ग़लती पकड़ कर लोगों को चौंका दिया। म्यूज़ियम ने स्वीकार किया है कि 10 साल के बच्चे ने बताया कि एक डायनासोर पर ग़लत लेबल लगाया गया है।
 
एसेक्स इलाके में रहने वाले चार्ली एस्पर्जर सिंड्रोम से ग्रस्त हैं। वो डायनासोर के फ़ैन हैं। इस बीमारी को आमतौर पर ऑटिज़म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर बताया जाता है, जिसमें पीड़ित खुद में खोया रहता है।
 
म्यूज़ियम में अपने परिवार के साथ घूमते हुए चार्ली ने पाया कि डायनासोर की प्रजातियों में से एक के बारे में दी गई जानकारी ग़लत है। हालांकि, उसके परिजनों को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ कि म्यूज़ियम ने ग़लती की है लेकिन चार्ली ने ये समझाने की पूरी कोशिश की कि जिस चित्र के ज़रिए डायनासोर को दिखाया गया है दरअसल वह दूसरी प्रजाति का है।
 
ख़ासियत
म्यूज़ियम स्टाफ़ ने चार्ली की तारीफ़ की और कहा कि वह जल्द ही ग़लती ठीक करेंगे। चार्ली के परिजन अपने दोनों बेटों को लेकर 21 जुलाई को लंदन म्यूजियम गए थे। जब दूसरे बच्चे डायनासोर देखने में व्यस्त थे तब चार्ली ने उनके बारे में पढ़ना शुरू किया।
डायनासोर की प्रजाति ऑविरैप्टर की ख़ासियत यह थी कि उसकी एक चोंच होती थी और वह पिछले पैरों से चलता था। लेकिन म्यूज़ियम में जो चित्र लगा था उसमें उसे चारों पैरों से चलता दिखाया गया था। चार्ली की मां जैडे ने बीबीसी को बताया कि उसे डायनासोर के बारे में अच्छी जानकारी है। उन्होंने कहा, ''जब वह काफी छोटा था तब से उसे जीवाश्मिकी से प्रेम है, जब वह तीन साल का था तब से उनके बारे में पढ़ रहा है।''
 
वादा
चार्ली के बारे में उन्होंने कहा कि उसे एस्पर्जर सिंड्रोम है जिसकी वजह से जब वह एक चीज के बारे में पढ़ना शुरू करता है तो फिर उसके बारे में सब कुछ जानकर ही रुकता है। चार्ली ने अपने परिजनों को बताया कि डायनासोर के बारे में ग़लत जानकारी लिखी हुई है और जिद करके उन्हें इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करने के लिए कहा।
 
म्यूज़ियम के प्रवक्ता ने कहा कि गैलरी को अलग-अलग ढंग से डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से यह ग़लती हुई है। उन्होंने चार्ली को धन्यवाद भी कहा और ग़लती सुधारने का वादा किया।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

अगला लेख
More