Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आ गया 'स्कूटर्स का SUV : इंडिया के स्टार्टअप ने किया लॉन्च, जानें- River के Indie में क्या है खास?

हमें फॉलो करें आ गया 'स्कूटर्स का SUV : इंडिया के स्टार्टअप ने किया लॉन्च, जानें- River के Indie में क्या है खास?
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (16:43 IST)
River Indie electric scooter launched at Rs 1.25 lakh : भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार, बाइक्स और स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप रिवर ने स्कूटर्स के एसयूवी इंडी लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका उपयोग बहुपयोगी कार्यों के लिए किया जा सकता है जिसका बेंगलुरु में एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है। खबरों के मुताबिक इस स्कूटर की रेंज 120 किमी है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस स्कूटर ऐसा डिजाइन है जो स्कूटर्स की ऐसी अत्याधुनिक विशेषताएं प्रस्तुत करता है, जिनके द्वारा इसे अनेक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। 
 
इंडी का डिजाइन और विकास बेंगलुरू में रिवर की शोध एवं विकास (आरएंडडी) की सुविधा में किया गया है और इसका प्रोडक्शन शहर के बाहरी हिस्से में रिवर के कारखाने में किया जाएगा।
 
कंपनी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मणि कहा कि रिवर का उद्देश्य डिजाइन पर केंद्रित रहते हुए लोगों के दैनिक जीवन में सुधार लाना है। हमारा पहला उत्पाद इंडी एक बोल्ड स्टेटमेंट प्रस्तुत करता है, जिसमें दो अलग-अलग प्रस्ताव - उपयोगिता और जीवनशैली हैं। यह व्यवहारिकता, क्षमता और स्टाइल के सही मिश्रण के साथ सबसे समझदार स्कूटर होगा।
 
इंडी में भारत में बिकने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले पहली बार 14 इंच व्हील दिए गए हैं। बड़े व्हील्स के कारण विभिन्न तरह की सड़कों पर राइडिंग की प्रभावशाली पोज़िशन और बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार मैन्योवरेबिलिटी भी मिलती है। इस स्कूटर में अन्य किसी भी स्कूटर के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज है। इसमें 43 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और 12 लीटर का फ्रंट ग्लोव बॉक्स है।
 
साइड्स में स्थित एक्सक्लुसिव लॉक एंड लोड पैनियर विभिन्न तरह के कस्टमाईज़ेशन प्रदान करता है, ताकि इसे अलग-अलग उपयोगों में लिया जा सके। यह विशेषता किसी भी स्कूटर में पहली बार दी गई है।
 
इंडी की राइडिंग पोजिशन आरामदायक है, और इसकी सीट पर अलग-अलग ऊंचाई के दो लोग आसानी से आ सकते हैं। इंडी की सीट अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा लंबी और सबसे ज्यादा चौड़ी है। इस स्कूटर में फ्रंट के फुट पेग्स भी इसकी सबसे खास विशेषता हैं, जिससे फ्रंट बोर्ड पर सबसे ज्यादा स्टोरेज के साथ आरामदायक राइड मिलती है। 
 
इंडी में ट्विन रियर हाईड्रॉलिक सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन राईड को सबसे ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक बनाते हैं। 
 
इसमें 6.7 किलोवॉट की पीक पॉवर के साथ इंडी 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की सर्वाधिक गति से चल सकता है, और इसकी 18 डिग्री की ग्रेडिएबिलिटी है। 
 
राईडर को इको, राइड और रश के तीन राइड मोड दिए गए हैं, जिनके बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। 4 किलोवॉट की बैटरी से 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है और यह बैटरी स्टैंडर्ड चार्जर द्वारा 5 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का इन महिलाओं को ही मिलेगा फायदा, कैबिनेट ने दी मंजूरी