Revolt Motors की RV400 भारत में काफी पसंद की जा रही है। जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike in India) की बुकिंग को कई बाद बंद कर दिया गया है। Revolt ने घोषणा की है कि RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग (Revolt RV400 booking) को 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे दोबारा खोला जाएगा।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) को 2019 में लॉन्च किया था। RV400 की टॉप स्पीड 85 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) है और यह सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज देगी।
RV400 पर सेंटर और स्टेट दोनों सरकारों की ओर से मिलने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी मिलती है और जून में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली FAME-II सब्सिडी के बढ़ने के बाद RV400 की कीमत 1.07 लाख रुपए (ex-showroom) हो गई थी। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग को देश के 70 शहरों में खोला जाएगा।