Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्योहारी सीजन में TATA ने लांच की SUV PUNCH, कीमत 5.49 लाख से शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें SUV Punch
, सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (15:47 IST)
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है। इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। यह एक पूरी तरह नई श्रेणी- सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

SUV Punch
 
कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा।
 
टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा, वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी।

SUV Punch
 
कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने कहा कि पंच के साथ हमने पूरी तरह नई श्रेणी बनाई है। यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&K : प्रवासी नागरिकों को नए आतंकी संगठन ने दी धमकी- खाली करो कश्मीर, घर लौटने के लिए मची भगदड़, स्थानीय लोग हैं दु:खी