MG Motors भारत में नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह टाटा नैनो से भी छोटी होगी। हालांकि कार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। कार के नाम को लेकर भी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Comet EV अंतराष्ट्रीय बाजार में पहले से बिक रही Wuling Air EV पर आधारित होगी। कार कुछ मार्केट में इलेक्ट्रिक कार MG Air के नाम से भी बिक रही है। माना जा रहा है कि कंपनी Comet में भारत में लॉन्च से पहले Wuling Air EV में कुछ बदलाव भी करे।
फीचर्स की मानें तो 20 kWh और 25 kWh क्षमता के बैटरी पैक ऑप्शन कार में मिल सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस ईवी की अधिकतम ड्राइविंग रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है, जिसे MG की अन्य इलेक्ट्रिक कारों के समान iCAT द्वारा सर्टिफाई किया जाएगा।
पावर आउटपुट लगभग 50kW हो सकता। कीमत की मानें इसे भारत में 10 से 15 लाख के रुपए की कीमत के बीच बेचा जा सकता है। हालांकि खबरें यह भी है कि टाटा अपनी लखटकिया कार को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर कर सकती है। खबरों के अनुसार इस ईवी की लंबाई 2,900 mm है। वहीं, Tata Nano की लंबाई 3,099 mm है। social media