भारत की कार निर्माता कंपनी मारुति ने स्विफ्ट को 2005 में लांच किया था। लांच होने के बाद यह एक लोकप्रिय कार बन गई। भारतीय कार मार्केट में मारुति के वर्चस्व को स्थापित करने में इस कार का एक महत्वपूर्ण रोल रहा। भारतीय सड़कों के अनुसार मारुति ने इस हैचबैक में कई बदलाव किए।
ऑल्टो, वैगनआर के साथ ही यह मारुति की महत्वपूर्ण कार है। मारुति स्विफ्ट में नए बदलावों के साथ इस कार का नया मॉडल दिल्ली में फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में करेगी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सबसे पहला मॉडल साल 2005 में लांच किया गया था। इसके बाद सेकेंड जेनरेशन की स्विफ्ट 2011 में आई थी। अब 2018 में तीसरी जेनरेशन स्विफ्ट आने जा रही है। हम बताएंगे तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट में क्या फीचर्स आने वाले हैं। खबरों के अनुसार नई स्विफ्ट कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट दिए जाएंगे। इंजन की बात करें तो नए मॉडल में भी पुराना वाला ही इंजन दिया जाएगा। यह 1.2 लीटर VVT पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन दिया होगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
डिजाइन में बदलाव : मारुति ने इस कार की डिजाइन में भी काफी बदलाव किए हैं। कार में अब बड़ा ग्रिल, नई हेडलाइट और नई टेल लाइट दी जाएगी। कार का रियर लुक काफी स्पोर्टी नजर आता है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, एप्पल कार प्ले और मिररलिंक वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर दिया जाएगा। मारुति के मुताबिक स्विफ्ट का नया मॉडल पुराने मॉडल से काफी हल्का होगा। बेहतरीन ड्राइविंग परफार्मेंस के साथ ही यह फ्यूल बचत भी करेगी।
कम रहेगी इस मॉडल की कीमत : कीमत की बात करें इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो सकती है। यह वर्तमान स्विफ्ट के शुरुआती मॉडल से 10 हजार रुपए महंगी होगी। कार की कीमत 8 लाख रुपए तक जाने की उम्मीद है।