Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Isuzu ने भारत में लांच किए BS-6 संस्करण के वाहन, जानिए क्‍या है कीमत...

हमें फॉलो करें Isuzu ने भारत में लांच किए BS-6 संस्करण के वाहन, जानिए क्‍या है कीमत...
, सोमवार, 10 मई 2021 (22:25 IST)
नई दिल्‍ली। इसुजु मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) ने सोमवार को अपनी वी-क्रॉस और एएमयू-एक्स रेंज वाहनों का भारत चरण-छह (बीएस-6) संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20.06 लाख रुपए से 35.34 लाख रुपए है।

कंपनी ने कहा कि हाय-लैंडर के नए संस्करण को भी बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 17.04 लाख रुपए हैं। वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टू-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ वी-क्रॉस की कीमत 20.06 लाख रुपए है, जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम की कीमत 21.07 लाख रुपए रखी गई है। फोर-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 24.59 लाख रुपए है।

इसी तरह टू-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कंपनी की एएमयू-एक्स एसयूवी की कीमत 33.37 लाख रुपए तय की गई है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन समेत फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए इसकी कीमत 35.34 लाख रुपए रखी गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक त्सुगु फुकुमुरा ने कहा, भारतीय बाजार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम इसुजु की वैश्विक स्तर पर पेश की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग को भारतीय बाजार में लाना जारी रखेंगे। विश्वसनीय और ईंधन-कुशल तथा मजबूत वाहन बनाने के लिए इसुजु विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है और हमारी नई बीएस-छह रेंज इन विशेषताओं का प्रतीक है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं किया स्वीकार तो अकाउंट का होगा यह हाल, जानिए