Bajaj Qute का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस कार को भारतीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय की मंजूरी भी मिल गई है। मंत्रालय ने बजाज Qute को 4 व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। Bajaj Qute एक क्वॉड्रिसाइकल है। इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक इस कार का निर्माण भारत में हो रहा है और इसे अंतराराष्ट्रीय बाजार में भेजा जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत तक इस कार को भारतीय बाजार में ला सकती है। कीमत की बात करें इस कार की कीमत 1.50 लाख के अंदर हो सकती है। इस प्राइज सेगमेंट में यह कार ऑल्टो 800 और रेडी-गो जैसी कारों को टक्कर देगी।
- Bajaj Qute में 216.6 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा हुआ है, जो 13bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क देगा।
- कार में 5 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड 70kmph होगी। चार लोग इस कार में सवारी कर सकेंगे।
- कार का वजन सिर्फ 400 किलोग्राम होगा। 2.75 m इसकी लंबाई, 1.3 m चौड़ाई होगी।
- खबरों की मानें इसका माइलेज एक लीटर में 35km हो सकता।
- अब देखना यह है कि लांच से पहले भारतीय कार बाजार में इस कार को लेकर उत्सुकता है, क्या लांच होने के बाद इसके फीचर्स लोगों को लुभा पाएंगे।
- टाटा नैनों के लांच होने पर भी लखटकिया कार दोपहिया वाहन वालों की पहली पसंद बनी लेकिन कार बुरी तरह पिट गई। ऐसे में Bajaj Qute के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
- इसमें 44 लीटर की बूटस्पेस कैपेसिटी होगी।