1. मेष राशि : आपकी राशि पर इस वक्री गोचर का नकारात्मक असर पड़ेगा। यह आपके पांचवें भाव में वक्री हुआ है। आपको परिवार, संबंध और संतान को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है। करियर, नौकरी और व्यापार में भी यह अच्छे परिणाम नहीं देगा। इसलिए जब तक बुध का गोचर इस राशि में रहेगा तब तक सतर्कता से काम लें।
3. मिथुन राशि : आपकी कुंडली के तीसरे भाव में वक्री हुआ है। इसके चलते सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। घर का वातावरण अशांत रह सकता है। भाई बहनों से विवाद से बचकर रहें। घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन खराब हो सकते हैं। खर्चे बढ़ सकते हैं। करियर, लेखन और नौकरी में परेशानी खड़ी हो सकती है।
ALSO READ: Budh uday 2024: बुध के उदय से इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी
4. कन्या राशि : आपकी कुंडली के बारहवें भाव में बुध वक्री हए हैं। सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। करियर को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। किसी भी कागज पर साइन करते वक्त सतर्क रहें। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले परेशान कर सकते हैं। नौकरी और कारोबार में सतर्कता से काम लें और घर परिवार पर विशेष ध्यान दें।
तीन राशियों को होगा लाभ:-
कर्क राशि- आपके लिए बुध का वक्री होना शुभ है। यह आपके कारोबरा को ऊंचाइयों पर ले जाएगा। नौकरी में तरक्की देगा। धन के मामले में आपकी कमाई अच्छी होगी और आप इस दौरान बचत करने में सफल होंगे। जीनसाथी के साथ मधुरता बढ़ेगी। लंबी यात्रा के योग हैं। संतान सुख मिलेगा।
धनु राशि- आपकी राशि के लिए बुध का वक्री होना बहुत ही शुभ है। यह हर कार्य में सफलता दिलाएगा। इस दौरान आपको लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। जीवन में खुशियां आएगी और आप अपने धन की बचत कर पाएंगे। आपके लिए यह समय शुभ और भाग्यशाली है।