Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Budh in mesh : बुध का मेष राशि में गोचर 5 राशियों का सोने जैसा चमकेगा भाग्य

हमें फॉलो करें Budh grah ka mesh rashi me gochar 2024

WD Feature Desk

, सोमवार, 13 मई 2024 (17:14 IST)
Budh ka mesh rashi me pravesh 2024: बुधदेव बुद्धि, वाणी, व्यापार और नौकरी को प्रभावित करते हैं। 10 मई 2024 शुक्रवार शाम 06 बजकर 39 मिनट को बुध ग्रह ने मेष राशि में प्रवेश किया है। बुध के इस गोचर से 5 राशियों का भाग्य चमक जाएगा और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल।
1. मेष राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का लग्न भाव या पहले भाव में गोचर हुआ है। इसके चलते करियर और नौकरी के क्षेत्र में आपके द्वारा किया गया परिश्रम सकारात्मक परिणशम देगा। व्यापारी हैं तो लाभ देगा।   
 
2. मिथुन राशि : बुध आपकी कुंडली के पहले और चौथे भाव के स्वामी होकर ग्यारहवें भाव में गोचर किया है। इस अवधि में हर क्षेत्र में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन तय है। वेतनवृद्धि भी होगी। व्यापार में जो भी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें उसके माध्यम से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। सेहत भी अच्‍छी रहेगी।
3. सिंह राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का नौवें भाव में गोचर हुआ है। करियर और नौकरी में मेहनत का भरपूर फल मिलेगा। साथियों का समर्थन मिलेगा। पहले से अधिक पैसा बचा पाएंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यात्रा पर जाएंगे। संबंध मधुर बनेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।
 
4. तुला राशि : आपकी कुंडली के नौवें और बारहवें भाव के स्वामी का सातवें भाव में गोचर हुआ हैं। तीर्थ यात्रा का योग बन रहा है। नौकरी में पदोन्नति होगी। अन्य सोर्स से रुपया कमाने में कामयाब होंगे। रिश्ते बेहतर होंगे। सेहत अच्‍छी रहेगी।
 
5. मकर राशि : छठे और नौवें भाव के स्वामी का चौथे भाव में गोचर सुख सुविधाओं का विस्तार करेगा। करियर और नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यापारी हैं तो अच्‍छा खासा लाभ कमाने में सफल होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। 
ALSO READ: Astrology: 12 साल बाद मेष राशि में बुध और गुरु की युति, इन राशियों की होगी खूब तरक्की

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shani Gochar: 30 साल बाद शनि का दुर्लभ संयोग, नक्षत्र परिवर्तन से मिलेगा 4 रशियों को शनिदेव का आशीर्वाद