यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। मीन राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
मीन राशि पर प्रभाव : शुभ समाचार मिलने से खुशियों में वृद्धि होगी लेकिन गृह कलह से बचकर रहें। व्यापार और नौकरी में प्रगति होने के योग हैं। माता पिता और खुद की सेहत का ध्यान रखें। कुल मिलाकर इस ग्रहण का आप पर कोई बुरा असर नहीं है।
लाल किताब के 5 उपाय
1. केसर या चंदन का तिलक लगाएं।
2. पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं।
3. घर में सुबह और शाम को कर्पूर जलाएं।
4. झूठ न बोलें, ज्ञान का घमंड न करें और आचरण को शुद्ध रखें।
5. पिता, दादा और गुरु का आदर करें और मंदिर में कद्दू का दान करें।