मीन राशि वालों के लिए लाल किताब के अनुसार कैसा रहेगा वर्ष 2020 और इस राशि का फलादेश या वर्षफल को जानिए लाल किताब के रहस्यमयी ज्ञान के अनुसार। संपूर्ण वर्ष को बेहतरीन और सफल वर्ष बनाने के लिए लाल किताब के अचूक 10 उपाय। आप इन्हें आजमाएंगे तो संपूर्ण वर्ष संकटों से दूर रहेंगे।
1. पिता, दादा और गुरु का आदर करें।
2. प्रति गुरुवार को केसर का तिलक लगाएं।
3. कभी झूठ न बोलें और ज्ञान का घमंड न करें।
4. माह में एक मंगलवार को मीठा हलवा गरीबों को बांटें।
5. माता या माता समान महिलाओं की सेवा और सम्मान करें।
6. घर में जंग लगा कोई भी धारदार ओजार या हथियार न रखें।
7. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसके लिए अभी से ही योग को अपनाएं।
8. पीपल में जल चढ़ाएं, घर में धूप-दीप दें, लेकिन घंटी बजाकर पूजा न करें।
9. पैतृक संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया में उलझने से बचाएं और भाइ-बहनों का सहयोग करें।
10. इस राशि के सभी जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा और 22 मार्च से 4 मई तक की समयावधि ज्यादा बेहतर होगी, लेकिन सितम्बर से नवंबर के बीच महत्वपूर्ण कार्य शुरू करना टालें।