यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। धनु राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
धनु राशि पर प्रभाव : ग्रहण के कारण किसी प्रकार का कष्ट होने की आशंका है अत: थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। पति या पत्नी से और अन्य लोगों से वाद-विवाद न करें। व्यावसायिक वर्ग आर्थिक तंगी से तंग रह सकते हैं।
लाल किताब के 5 उपाय
1. कभी झूठ न बोलें। ज्ञान का घमंड न करें।
2. पीपल में जल चढ़ाएं और केसर का तिलक लगाएं।
3. गीता का पाठ या कृष्ण नाम जपें।
4. हल्दी की गांठ घर में रखें आदि।
5. घर में गुगल की धूप दें और गुरुवार का व्रत रखें।