* नव संवत्सर में राशि परिवर्तन का क्या होगा आप पर असर, (जानें 12 राशियां)
* नव संवत्सर में कैसा रहेगा आपका आर्थिक पक्ष, जानिए अपनी राशिनुसार...
28 मार्च से आरंभ हुए नव संवत्सर से ही बुध ने भी अपनी राशि बदल ली है। शुक्र के राशि परिवर्तन के बारे में हम आपको पिछले लेख में बता चुके हैं। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन और हिन्दू नववर्ष में बने ग्रह-संयोगों का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ना स्वाभाविक है। इस बार हम लाए हैं सभी राशियों पर पड़ने वाले आर्थिक प्रभावों की जानकारी।
आइए जानें 12 राशियों पर क्या होगा असर...
मेष राशि के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 अच्छा रहने के आसार हैं। मेष राशि स्वामी मंगल स्वराशि के हैं और वित्तमंत्री माने जाने वाले बुध का भी उन्हें साथ मिल रहा है। यह संयोग अच्छे दिनों का संकेत देता है। 28 मार्च से शुरू हुए नव संवत्सर के राजा भी इस बार राशि स्वामी मंगल ही हैं, जो एक और शुभ योग भी बना रहा है।
वृषभ राशि के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में आर्थिक पक्ष अच्छा रहने के आसार हैं। राशि स्वामी शुक्र के उच्च होने से धन प्राप्ति के योग हैं, हालांकि कार्यों को पूर्ण करने के लिए ऋण लेने की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन शुक्र के प्रभाव से आसानी से यह मिल सकता है या फिर अपनी किसी संपत्ति को बेचकर भी पैसे जुटाने पड़ सकते हैं। यह निवेश लाभदायक सिद्ध होगा।
मिथुन के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 बहुत अच्छा रहने के आसार हैं। धन प्राप्ति के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जीवन में कुछ नवीन परिवर्तन के योग हैं। व्यवसाय व नौकरी में परिवर्तन भी है, जो वित्तीय रूप से लाभकारी रहने की उम्मीद है। धन के साथ-साथ मन की शांति भी प्राप्त होगी, हालांकि खर्च बढ़ने के आसार हैं लेकिन यह शुभ कार्यों में ही खर्च होने की संभावना है।
कर्क के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 मिले-जुले परिणाम लाने वाला हो सकता है। बुध व मंगल का योग कर्मक्षेत्र में होने से लाभ-हानि चलती रहेगी। वर्ष का शुरुआती समय अच्छा रहने के आसार हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं और धन की कमी आड़े आ रही है तो उसका समाधान निकल सकता है। थोड़ा-सा प्रयास करने पर ऋण भी मिल सकता है लेकिन वर्ष के उत्तरार्द्ध में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
सिंह के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में धन के योग में कमी रहने के आसार हैं, हालांकि इसका आभास जरूर रहेगा कि पैसा आ रहा है लेकिन वह आएगा देरी से। स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है। सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
कन्या के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। धन योग कम बन रहे हैं, हालांकि यह स्थिति वित्तीय साल के आरंभ में होगी। वर्षांत में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहने के आसार हैं।
तुला के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में राशि स्वामी शुक्र के उच्च स्थान में विराजमान होने के कारण धन आगमन के योग तो बन रहे हैं, लेकिन कार्यों को संपन्न करने के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, हालांकि शुक्र के प्रभाव से ही ऋण लेना भी आसान रहेगा। बाहरी क्षेत्रों से धन प्राप्ति के योग भी आपके लिए इस वित्तीय साल में बनेंगे। वर्षांत पर समय अनुकूल रहने के योग हैं।
वृश्चिक के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 के लिए खर्च बढ़ सकता है। बचत करने के स्रोत भी कम होने की संभावना है, हालांकि पुराने कर्जों से मुक्ति मिल सकती है। साल का अंत आर्थिक जीवन के लिए सुखद रहने के आसार हैं।
धनु के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में राशि स्वामी बृहस्पति के प्रभाव से लाभ होने के आसार हैं। धन कमाने के नए-नए अवसर प्राप्त होने के आसार हैं। व्यापार में भी वृद्धि होने के संकेत हैं, हालांकि बचत की दृष्टि से देखा जाए तो कुछ कमी आ सकती है।
मकर के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में खर्चों पर काबू पाना होगा। खर्चों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। स्वयं का घर जुटाने का प्रयास कर सकते हैं। विलासी और उच्चस्तरीय जीवन जीने की चाहत बढ़ेगी। वाहन खरीदने के लिए ऋण लेना पड़ सकता है।
कुंभ के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में राशि स्वामी लाभ क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं। धन प्राप्ति के नए साधन विकसित हो सकते हैं। धन की कमी नहीं होगी। हालत सुधरने व समय आपके अनुकूल होते चले जाने के आसार भी हैं।
मीन के जातकों के लिए नव संवत्सर या 2017-18 में उन्नति के योग प्रबल हो रहे हैं। धन के योग भी बन रहे हैं, परंतु सेहत को लेकर खर्च भी बढ़ सकते हैं। कामकाज में सावधानी रखें, धोखा मिलने के आसार भी नजर आ रहे हैं। शेयर मार्केट, जुए, सट्टेबाजी आदि में पैसे लगाने का जोखिम न ही उठाएं, तो बेहतर रहेगा।