Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Akshaya Tritiya 2024: इन 5 कार्यों से रूठ सकती हैं माता लक्ष्मी, जानें अक्षय तृतीया पर क्या न करें

अक्षय तृतीया पर क्या-क्या कार्य न करें

हमें फॉलो करें Akshaya Tritiya 2024: इन 5 कार्यों से रूठ सकती हैं माता लक्ष्मी, जानें अक्षय तृतीया पर क्या न करें

WD Feature Desk

, सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (15:53 IST)
HIGHLIGHTS
 
• अक्षय तृतीया बचें इन कार्यों से।  
• अक्षय तृतीया हरगिज न करें यह पांच काम, 
• मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, यदि किए ये कार्य। 

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय और शुभ मुहूर्त जानिए
 
Akshaya Tritiya: वर्ष 2024 में 10 मई, दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यतानुसार यह दिन अबूझ मुहूर्त का माना गया है, अत: इस पवित्र तिथि पर किए जाने वाले पुण्य कार्य का कभी भी क्षय नहीं होता है, उसका फल व्यक्ति को निश्चित रूप से मिलता है। लेकिन कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जो इस दिन करना अशुभ माने गए हैं। 

अत: सभी को इस बात का ध्यान अवश्‍य रखना चाहिए कि निम्न कार्य हमें अक्षय तृतीया/आखातीज के दिन नहीं करने चाहिए, क्योंकि इस दिन किए गए अशुभ कर्मों का फल भी खराब ही मिलता है, जिससे कि माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है और उक्त व्यक्ति को दुख, दरिद्रता, रोग तथा गरीबी घेर लेती हैं और धन के अभाव में जीवन व्यतीत करना पड़ता है।  
 
आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर क्या-क्या नहीं करना चाहिए-

ALSO READ: Akshaya tritiya 2024 : 23 साल बाद अक्षय तृतीया पर इस बार क्यों नहीं होंगे विवाह?
 
अक्षय तृतीया के दिन न करें ये 5 काम : 
 
1. अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है, लेकिन इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन आदि सामान भूलकर भी न खरीदें, क्योंकि इससे राहु  का प्रभाव बढ़ता है तथा घर में दरिद्रता आने की संभावना बढ़ जाती है। 
 
2. अक्षय तृतीया के दिन नमक, प्याज, लहसुन, मांस, शराब/मदिरा आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। यह आपके अच्छे समय को दुर्भाग्य में बदल सकता है तथा इनके सेवन करने से घर में दुख एवं दरिद्रता आती है। 
 
3. साथ ही आखातीज के दिन पर असामाजिक कार्य नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे भी देवी माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं तथा उक्त व्यक्ति का जीवन धनाभाव में व्यतीत होता है। और गरीबी घेर लेती हैं।  
 
4. अक्षय तृतीया पर जुआ खेलना, अत्याचार करना, चोरी या लूट करना, धूर्तता भरा व्यवहार, अनाचार तथा किसी आत्मा को दुखाने जैसे कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा किए गए इन पापों का कर्मफल भी बुरा ही प्राप्त होता है तथा इस दिन किए गए पाप हमारे हर जन्म में पीछा करते रहते है। इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं, अत: इस दिन सावधानी बरतते हुए सिर्फ अच्छे कर्म ही करने चाहिए।
 
5. अक्षय तृतीया के दिन घर के पूजा स्थान, धन रखने के स्थान या तिजोरी की साफ-सफाई अवश्य ही करें, इन्हें भूलकर भी गंदा न छोड़ें, मान्यतानुसार ये स्थान गंदे रहने से धन की देवी लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और नकारात्मकता बढ़ती है। 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

webdunia
Akshaya Tritiya Muhurat 2024
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Akshaya tritiya 2024 : 23 साल बाद अक्षय तृतीया पर इस बार क्यों नहीं होंगे विवाह?