Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

New Year Wishes : नए साल पर अपनों को भेजें मशहूर शायरों के ये उम्दा शेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें New Year Wishes : नए साल पर अपनों को भेजें मशहूर शायरों के ये उम्दा शेर

WD Feature Desk

, मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (15:49 IST)
New Year wishes

New year wishes: नया साल आने वाला है और इस खास मौके पर हम सभी एक-दूसरे को बधाई देते हैं। नए साल का जश्न मनाने के कई तरीके हैं, लेकिन शायरी के जरिए नए साल का स्वागत करना सबसे खास होता है। शायरी हमारे दिल की भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है।

इस लेख में हमने आपके लिए नए साल 2025 के लिए कुछ बेहतरीन शेर एकत्रित किए हैं। इन शेरों को आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

नए साल 2025 के लिए खास शेर
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है
- अली सरदार जाफ़री

कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
- अज्ञात

दुल्हन बनी हुई हैं राहें
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के
- साहिर लुधियानवी

मुबारक मुबारक नया साल आया
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया
- अख़्तर शीरानी

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
- अज्ञात

अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे
- अज्ञात

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
- मोहम्मद असदुल्लाह

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दे
- अज्ञात

चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें
दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे
- ज़फ़र इक़बाल


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली को 24 घंटे मिलेगा साफ पानी