WIPL नीलामी में 10 भारतीय महिला खिलाड़ियों को मिले 1 करोड़ से ज्यादा रुपए

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (14:02 IST)
मुंबई: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिये यहां सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये (410,000 डॉलर) में खरीदा।
<

Join us in welcoming the first Royal Challenger, Smriti Mandhana! 

Welcome to RCB #PlayBold #WeAreChallengers #WPL2023 #WPLAuction pic.twitter.com/7q9j1fb8xj

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 13, 2023 >
 

नीलामी में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया।
<

KLASSIC KAUR  180L  #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPLAuction pic.twitter.com/u3Qk3998HE

— Mumbai Indians (@mipaltan) February 13, 2023 >
 

बल्कि हरमनप्रीत नीलामी में खरीदी गयी शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा।

दीप्ति ने कहा, ‘‘हम इस मौके का इंतजार कर रहे थे। मैं उत्तर प्रदेश की हूं तो अपने राज्य की टीम के लिये चुना जाना शानदार अहसास है। मैं यूपी वारियर्स के लिये ज्यादा से ज्यादा योगदान करना चाहूंगी। ’’
<

BIG player for BIG occasions 

Deepti Sharma is coming to #UPWarriorz#WPLAuction #WPL pic.twitter.com/4DSGiMou2G

— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 13, 2023 >
 

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: दो और 2.20 करोड़ रूपये में खरीदा। आल राउंडर पूजा वस्त्राकर (मुंबई इंडियंस) और ऋचा घोष (आरसीबी) को भी 1.90 करोड़ रूपये मिले।जेमिमा और ऋचा को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से काफी फायदा मिला।
<

 mein baji guitar 

Jemi is the first addition to the #CapitalsUniverse #YehHaiNayiDilli #WPL #WPLAuction pic.twitter.com/UD3CQd0Iim

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 13, 2023 >
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शेफाली के साथ पारी का आगाज करने वाली यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि रेणुका सिंह को आरसीबी ने इतनी ही राशि पर अपने साथ जोड़ा।
<

Mumbai  Top stars ending their surname with 'Kar' #OneFamily welcomes you, @Vastrakarp25 #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPLAuction pic.twitter.com/xQvAI1vWMU

— Mumbai Indians (@mipaltan) February 13, 2023 >
देविका वैद्य को यूपी वारियर्स ने 1.40 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया।दिल्ली कैपिटल्स के लिये सबसे अच्छा सौदा समकालीन महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक आस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ रूपये में खरीदना रहा।
<

Yastika Bhatia ka #OneFamily mein swagat 

The talented batter & an absolute gun fielder joins our ranks and we can't keep calm! #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPLAuction pic.twitter.com/sz4Lgq47fT

— Mumbai Indians (@mipaltan) February 13, 2023 >
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अपनी पंसदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिये काफी राशि खर्च करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हर कोई मंधाना और एलिस पैरी (1.7 करोड़ रूपये) को जानता है, हम कुछ खिलाड़ियों को लेने के लिये प्रतिबद्ध थे। हम इतनी शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर काफी खुश हैं। मंधाना, पैरी और सोफी डेविने (50 लाख रूपये) को टीम में शामिल करना स्वप्निल नतीजा रहा। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय हालात से काफी परिचित हैं इसलिये पूरी संभावना है (कि वह कप्तान होंगी)। ’’
 
मंधाना अपनी टीम के साथ नीलामी देख रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पुरूष खिलाड़ियों की भी नीलामी देखते रहे हैं। महिला खिलाड़ियों के लिये इस तरह की नीलामी होना बड़ा पल है। यह पूरी प्रक्रिया काफी कड़ी है। आरसीबी की विरासत काफी बड़ी है और उनका ‘फैन बेस’ भी काफी बड़ा है। उम्मीद करते हैं कि हम एक बड़ी टीम बना सकेंगे। ’’
 
नीलामी के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन आल राउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रूपये (386,000 डॉलर) में खरीदा। गार्डनर और नैट स्किवर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहीं।
 
आस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रूपये (205,000 डॉलर) में बिकीं जिनकी बोली आरसीबी ने जीती। आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने को 50 लाख रूपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया।
 
यूपी वारियर्स ने इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को खरीदने में 1.80 करोड़ रूपये खर्च किये।इनमें से पांच संभावित कप्तान मंधाना (आरसीबी), हरमनप्रीत (मुंबई इंडियंस), लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स), बेथ मूनी (गुजरात जायंट्स) और दीप्ति शर्मा (यूपी वारियर्स) हैं।
 
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
 
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल नीलामी के दौरान अपनी टीम के लिये खिलाड़ियों को चुनकर काफी खुश थे और उन्होंने कहा कि उनकी योजना स्टार खिलाड़ियों को चुनने की नहीं बल्कि अच्छी टीम बनाने की थी।
 
दिल्ली कैपिटल्स ने रोड्रिग्स के अलावा आल राउंडर राधा यादव (40 लाख रूपये) और शिखा पांडे (60 लाख रूपये) के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता शेफाली और टिटास साधू (25 लाख रूपये) को भी टीम में शामिल किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी में शुरू में जो नाम आए, उनके लिये काफी ऊंची बोलियां लगीं इसलिये हम पीछे हट गये। लेकिन अगर आप तीनों दौर की नीलामी को देखें तो हम अपने चयन से खुश हैं। हमारे पास जेमिमा हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही शेफाली हैं जिन्होंने हाल में अंडर-19 विश्व कप जीता। ’’
 
जिंदल ने कहा, ‘‘हम आल राउंडर, गेंदबाज शामिल करने को देख रहे थे, हम निश्चित रूप से टीम बना रहे थे। हम जब नीलामी में आए तो हमारी स्पष्ट रणनीति थी कि हम 15 खिलाड़ियों की एक प्रतिस्पर्धी टीम बनायेंगे। हमें स्टार खिलाड़ी नहीं चाहिए थे, हम अच्छी टीम चाहते थे। ’’
 
भारत की महान क्रिकेटर और गुजरात जायंट्स की मेंटोर मिताली राज ने कहा कि उनकी टीम ने जिन खिलाड़ियों को चुना है, उन्हें लेकर वह काफी रोमांचित हैं।मिताली ने कहा, ‘‘मेरी टीम और मैं रोमांचित हैं कि हमने इतनी शानदार टीम चुनी है। हमने सभी विभागों को देखते हुए टीम चुनी और अब हम आगामी टूर्नामेंट के लिये अपनी तैयारी शुरू करेंगे। ’’
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

More