Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

WIPL: मुंबई ने बैंगलोर को 4 विकेटों से हराकर किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

हमें फॉलो करें WIPL: मुंबई ने बैंगलोर को 4 विकेटों से हराकर किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (18:53 IST)
नवी मुंबई:  मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेटों से हराकर पहले महिला आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले से बाहर कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में  सिर्फ126 रन बना पाई थी। वहीं मुंबई की टीम लगातार विकेट गिराती रही लेकिन 17वें ओवर  में यह मैच 4 विकेट से जीत गई।

बैंगलोर की बल्लेबाजी हुई धाराशाही

अमेलिया केर के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी लीग मैच में नौ विकेट पर 125 रन पर रोक दिया।केर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये और टॉस जीतकर गेंदबाजी का कप्तान हरमनप्रीत कौर का फैसला सही साबित कर दिखाया। हीली मैथ्यूज और सैका इशाक ने भी किफायती गेंदबाजी की।

केर और इशाक के 13 विकेट हो गए हैं और लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वे सोफी एक्सेलेटन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए।लगातार पांच मैच हारकर आरसीबी शीर्ष तीन टीमों की दौड़ में पीछे रह गई जो दो मैचों का नॉकआउट दौर खेलेंगी।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है और उसे तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी।मुंबई ने चौथी गेंद पर ही कामयाबी हासिल की जब सोफी डेवाइन (0) और स्मृति मंधाना आपसी गलतफहमी का शिकार हो गई जिससे डेवाइन रन आउट हो गई।

मंधाना ने 25 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये । वह केर की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुई।एलिसे पेरी (28 गेंद में 29 रन) ने जमने में समय लिया और दसवें ओवर में इशाक को लगातार दो चौके जड़कर हाथ खोले। आरसीबी का स्कोर दस ओवर क बाद दो विकेट पर 56 रन था।

हीथर नाइट ने 11वें ओवर में 12 रन बनाये । केर ने उन्हें लांग आउट पर लपकवाया। नाइट ने पेरी के साथ 26 रन की साझेदारी की।

केर ने कनिका आहूजा (12) को पवेलियन भेजा जिनकी स्टम्पिंग यस्तिका भाटिया ने की। नेट स्किवेर ब्रंट ने पेरी और श्रेयांका पाटिल (चार) को आउट किया।रिचा घोष ने 13 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। आखिरी दो विकेट इसाबेल वोंग ने लिये।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में वनडे विश्वकप जीतेगी पाकिस्तान, वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी