पाकिस्तान को 1 रन से हराकर श्रीलंका पहुंची एशिया कप के फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (16:49 IST)
एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से हराकर श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला भारत से होगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 6 विकेटों पर 123 रन बना पाई। इसके जवाब में पाकिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना सकी।

श्रीलंका ने बिस्माह मारूफ (42) और निदा डार (26) के प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में गुरुवार को एक रन से हराकर महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान ने 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और तीन ओवर में 31 रन जोड़े, हालांकि चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुनीबा अली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गयीं। मुनीबा ने तेज़ खेलते हुए 10 गेंदों पर तीन चौके लगाकर 18 रन बनाये।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं कप्तान मारूफ ने हालांकि रनगति नहीं रुकने दी, जबकि सिदरा अमीन (09) और ओमामा सुहैल (10) ने अपने विकेट गंवाये।

पाकिस्तान ने तीन विकेट 65 रन पर गिरने के बाद मारूफ और डार ने चौथे विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया। जब मारूफ 41 गेंदों पर चार चौकों के साथ 42 रन बनाकर आउट हुईं तब पाकिस्तान को 16 गेंदों पर सिर्फ 16 रन की आवश्यकता थी, लेकिन अगले ओवर में आयशा नसीम का विकेट गिरते ही मैच रोमांचक हो गयी।

इनोका रणवीरा ने 19वें ओवर में केवल चार रन देकर आयशा को दो रन पर आउट किया, जिससे कुलासुरिया के पास आखिरी ओवर में बचाने के लिये नौ रन थे। डार ने पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने के लिये आखिरी गेंद तक प्रयास किया लेकिन कुलसरिया की कसी हुई गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान 20 ओवर में 121/6 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 26 रन बनाये। इसके अलावा हर्षिता मदावी ने 35(41) और हसिनी परेरा ने 13(10) रन का योगदान दिया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा

Women T20I World Cup पर न्यूजीलैंड का कब्जा, एकतरफा मैच में दी दक्षिण अफ्रीका को खिताबी हार

अगला लेख
More