अपने चश्मे को आप कितना ही बचाकर रखें, लेकिन तब भी इस्तेमाल करते हुए उन पर स्क्रैच आ ही जाते हैं। यदि इन्हीं स्क्रैच आने के कारण आप नया चश्मा खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाएं। हम आपको ऐसे कुछ सुझाव बता रहे हैं जिन्हें आजमाने पर आप चश्मे से स्क्रैच को हटा सकते हैं।
आइए, जानते हैं चश्मे से स्क्रैच हटाकर उन्हें ब्रांड न्यू बनाने का तरीका-
1. घर में रखा टूथपेस्ट लें, थोड़े से टूथपेस्ट को एक कपड़े पर लगाकर चश्मे पर स्क्रैच व निशान वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़िए। कुछ समय बाद आप देखेंगे कि निशान हल्का हो चुका होगा।
2. थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे स्क्रैच वाली जगह पर लगा दें।
3. कार के शीशे को साफ करने के लिए जिस विंडशीट वॉटर रिपेलेंट का इस्तेमाल किया जाता है, इससे भी आप चश्मे के स्क्रैच को साफ कर सकते हैं।
4. कभी-कभी रेफ्रिजरेटर में अपने चश्मे को रख दें। ऐसा करने से चश्मे पर जो बर्फ के थक्के जमेंगे, जब आप उन्हें हटाएंगे, तो साथ में स्क्रैच भी हल्के होते जाएंगे।