चुनाव के पहले और बाद में अक्सर ऐसी बातें फैलाई जाती हैं जिनके सच होने का दावा किया जाता है लेकिन उनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं होता। ये इतनी फैल जाती हैं कि इनके नीचे हकीकत दफन हो जाती है। ऐसा ही एक भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर कैराना की नवनिर्वाचित सांसद तब्बसुम हसन के नाम पर फैलाया जा रहा है।
आरएलडी (राष्ट्रीय लोक दल) की बेगम तब्बसुम हसन ने यूपी के कैराना में शानदार जीत दर्ज की। उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर उनसे जोड़ते हुए एक बात जंगल में आग की तरह फैली।
क्या है ये वायरल मैसेज
इस मैसेज के अनुसार तब्बसुम बेगन ने कहा, "अल्लाह की जीत और राम की हार"। बीजेपी से जुड़े पेजों पर यह मैसेज जमकर पोस्ट हुआ। इन्हीं पेजों में से एक है योगी आदित्यनाथ - ट्रू इंडियन, जिस पर 1 जून को यह पोस्ट डाली गई। इस पोस्ट को हजारों में शेयर किया गया।
अन्य पेज, कमल त्यागी बीजेपी से भी यही मैसेज पोस्ट हुआ, जिसकी शेयर संख्या भी बहुत रही। इसी से मिलता जुलता या कहें इसी का एक और वर्जन भी जमकर वायरल हुआ। इस मैसेज के मुताबिक हसन ने कहा, "ये इस्लाम की जीत है और हिन्दुओं की हार है"
मैसेज की दूसरा वर्जन
मैसेज का ये वर्ज़न फेसबुक पेज 'योगी आदित्यनाथ' पर पोस्ट किया गया, जिसकी फोलोइंग ज़बरदस्त है। इस पेज को 1 मिलियन से अधिक लोग फोलो करते हैं। यहां से यह पोस्ट करीब 24,000 बार शेयर की गई। ये मैसेज व्हाट्सएप पर जमकर पोस्ट हो रहा है।
बेगम तब्बसुम हसन ने कहा
इस सब के बीच में बेगम तब्बसुम हसन ने साफ किया है कि उनके नाम पर झूठ परोसा जा रहा है। उनके मन में हर धर्म के लिए सम्मान है। इंसानियत सबसे ऊपर है। सभी प्यार से एकदूसरे के साथ रहें यही उनकी इच्छा है। उनकी जीत के बाद अन्य कोई रास्ता नहीं मिलने पर इस तरह के गलत मैसेज चलाए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि किसी को पता चला ऐसे मैसेज कौन शुरू कर रहा है तो उन्हें जरूर बताया जाए। अल्लाह और राम एक ही हैं सिर्फ आस्था की बात है। जिसे इन्हें मानना है दिल से मानें।
पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग
बेगम तब्बसुम हसन ने वायरल मैसेज की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में लिखा कि 'ये अल्लाह की जीत है और राम की हार' इस पोस्ट को व्हाट्सएप और अन्य श्रोतों द्वारा फैलाया जा रहा है। जिससे कि आपसी भाईचार और क्षेत्रीय सौहार्द को क्षति पहुंचाई जाए। यह एक सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने पत्र में इस मैसेज की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और मैसेज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।