Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या वाकई मुजफ्फरनगर में बुर्का पहन वोट डालते पकड़ा गया शख्स...जानिए सच...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Burqa clad man
, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (12:05 IST)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने वोट देने पहुंची बुर्के में महिलाओं के चेहरे की जांच न किए जाने का मुद्दा उठाते हुए फर्जी मतदान का आरोप लगाया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर में एक युवक बुर्का पहने हुए है और दावा किया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में मुस्लिम पुरुष बुर्का पहनकर बोगस वोट डाल रहे हैं।

वायरल पोस्ट में क्या है?

फेसबुक पर ‘भा.ज.पा : Mission 2019‘ ग्रुप में Tanmay Tiwari नाम के यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-

‘मुजफ्फरनगर मे संजीव बालियान ने सही मुद्दा उठाया है बुर्का वोट जैहाद को बढावा दे रहा है, मतदान केन्द्र के बाहर ही बुर्के वालियो की जांच हो चेहरे का मिलान हो 72 हूरो की इच्छा रखने वाले ही बुर्के मे हूर बनकर जा रहे है। कई जगह पर ये हूरे बुर्के मे कैद हुई पकडी गई।’

Burqa clad man
कई लोगों ने कुछ इसी प्रकार के दावे के साथ ट्विटर पर भी इन तस्वीरों को शेयर किया।

Burqa clad man
सच क्या है?

वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्लेमाल किया, तो पता चला कि यह तस्वीर 2015 की है।

2015 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये तस्वीर लगाई गई थी। खबर थी कि ये शख्स आरएसएस का है और धार्मिक दंगे फैलाने के लिए इसने किसी मंदिर में बीफ फेंकने की कोशिश की थी।

Burqa clad man
हालांकि, किसी भी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी। वेबदुनिया भी इस तस्वीर की सच्चाई की पुष्टि नहीं कर सकता है। लेकिन, यह स्पष्ट है कि तस्वीर को लेकर किया जाने वाला अभी का दावा फेक है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि वायरल तस्वीर पुरानी है और गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है।

Burqa clad man


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्‍ड ट्रंप चाहते हैं अंतरिक्ष सेना, अमेरिकी कांग्रेस में नहीं बन रही सहमति