Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तो क्या 'सोनम गुप्ता बेवफा' था नोटबंदी का सीक्रेट कोडवर्ड? जानें बड़ा खुलासा...

हमें फॉलो करें तो क्या 'सोनम गुप्ता बेवफा' था नोटबंदी का सीक्रेट कोडवर्ड? जानें बड़ा खुलासा...
, शनिवार, 30 जून 2018 (11:03 IST)
2016 में एक लड़की के नाम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। 10 रुपए के नोट पर लिखा दिलजले आशिक का बेवफाई का इल्जाम 'सोनम गुप्ता बेवफा है' न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों की करंसी पर लिखा गया।  
 
सोशल मीडिया में फैले वायरल मैसेज में ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं कि जिस तरह परमाणु परीक्षण के गुप्त ऑपरेशन का एक कोड वर्ड था उसी तरह का एक कोड वर्ड नोटबंदी से पहले भी दिया गया था और वो कोड वर्ड था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'। 
 
इसके पीछे वजह यह है कि इसके पहले भी देश में कई बड़े और गुप्त कामों के लिए किसी प्रकार का कोड वर्ड रखा जाता है। इस मैसेज में पोखरण परमाणु परीक्षण के कोडवर्ड 'बुद्धा स्माइलिंग' का उदाहरण दिया गया था। 
 
वायरल मैसेज में दावा किया गया कि विश्वस्त सूत्रों के अनुसार नोट बंदी की योजना गुप्त रखने के लिए एक कोड का उपयोग किया जाता था, ताकि प्लान से जुड़े लोगों के अलावा दूसरे लोगों को इसका पता न चले।
 
इस मैसेज में कोड वर्ड का मतलब भी समझाया गया है :
 
सोनम - संपत्ति (बड़े नोट)
गुप्ता - गुप्त (काला धन)
बेवफा है - रद्द होने वाला है
 
लेकिन यह भी एक सोशल मीडिया हॉक्स ही सिद्ध हुआ क्योंकि सोनम गुप्ता पर बेवफाई का इल्जाम नोटबंदी के कई साल पहले लगा था। बताया जाता है कि इस मैसेज की शुरूआत शायद सलमान खान की एक फिल्म 'सनम बेवफा' के प्रेरित हो कर हुई। हालांकि अगस्त 2016 में इसका वायरल होना एक संयोग भर है इससे ज्यादा कुछ नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने रुपए के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर वो 'अच्छे दिन' कब आएंगे जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपए होगी।