Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या CAA के समर्थन में नागा साधुओं ने निकाली रैली...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...

हमें फॉलो करें क्या CAA के समर्थन में नागा साधुओं ने निकाली रैली...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (15:30 IST)
CAA और NRC को लेकर देशभर में बवाल जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में हजारों नागा साधु एक साथ जाते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हरिद्वार में CAA और NRC के समर्थन में नागा साधुओं ने एक रैली निकाली।
 
क्या है वायरल-
 
वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर यूजर अजीत कुमार गिरी ने लिखा- 'हरिद्वार में CAA और NRC के समर्थन में नागा साधुओं ने निकाली विशाल रैली। यही नागा साधू शाईनबाग के रास्ते से गुजरे तो क्या होगा?'

ऐसे ही दावे फेसबुक पर भी हो रहे हैं।

webdunia
क्या है सच-
 
हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणाम में हमें कई यूट्यूब वीडियो मिले, जो पिछले साल मार्च के हैं।
 
6 मार्च 2019 को यूट्यूब चैनल 'जय हिन्दू राष्ट्र' ने यही वीडियो अपलोड करते हुए लिखा था- 'प्रयागराज कुंभ मेला 2019 महाकाल की बारात का अद्भुत दृश्य।' 

बता दें यह वीडियो इसी साल जनवरी में भी इसी दावे के साथ वायरल हुआ था, तब भी कई मीडिया संस्थानों ने इसे फर्जी बताया था।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा फेक है। वायरल वीडियो कुंभ मेले का है और इसका CAA और NRC से कोई संबंध नहीं है।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली हिंसा : मुसलमानों ने जब मंदिर को दंगाइयों से बचाया