Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जानें, लद्दाख में 75 भारतीय जवानों के मारे जाने की वायरल पोस्ट का पूरा सच

हमें फॉलो करें जानें, लद्दाख में 75 भारतीय जवानों के मारे जाने की वायरल पोस्ट का पूरा सच
, गुरुवार, 28 मई 2020 (11:55 IST)
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंक्षण रेखा (LAC) पर फिर से तनातनी शुरू हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर तिरंगे में लिपटे दर्जनों ताबूतों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख में 75 भारतीय जवानों को मार डाला।

क्या है वायरल-

फेसबुक पेज Kashmir News Update ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “75 भारतीय सैनिक नरक में पहुंचे, लद्दाख में चीन का एक मौन संदेश। राम राम सत्य है।”

webdunia
क्या है सच-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि तस्वीर में दिख रहे ताबूत पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों के हैं। यह तस्वीर पुलवामा हमले के एक दिन बाद 15 फरवरी, 2019 को खींची गई थी, जब जम्मू-कश्मीर में बड़गाम के सीआरपीएफ कैंप में शहीद सैनिकों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहे ताबूत पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के हैं।
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,531 हुई, संक्रमण के मामले बढ़कर 1.58 लाख हुए