सुना था शाम गुलाबी होती है पर यहां तो खुद इंसान, उसका कुत्ता, उसका खाना, उसका महल भी गुलाबी है

खुशबू जैसानी
मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (12:36 IST)
हमें पता है आप चौंक गए ना? पर हां ये सच है किटेन के सेरा नाम की हॉलीवुड एक्ट्रेस, टीवी पर्सनालिटी और  सिंगर जो 1980 से गुलाबी दुनिया में अपनी लाइफ एंजॉय कर रहीं हैं। पूरी दुनिया में ये खूबसूरत अदाकारा  'पिंक लेडी  ऑफ़ बॉलीवुड' के नाम से फेमस हैं । इनके डिज़ाइनर कपड़े, ज्वेलरी, जूते, घर का फर्नीचर, घर की हर चीज़ पिंक है।
किटेन अपने घर को पिंक पैलेस बोलती हैं। अगर आप ये सोचते हैं कि एक ही कलर कितना बोरिंग लगता होगा  तो ऐसा नहीं है, वो पिंक कलर से बेहद प्यार करती हैं और कभी बोर नहीं हो सकतीं। यही नहीं किटेन के सारे कपड़े किसी एक्ट्रेस के कपड़ों को भी मात दे सकते हैं , और ऐसा हो भी क्यों ना वो अपनी सेक्सी ड्रेसेस में बेहद हॉट जो लगती  हैं। 1980 में जब किटेन ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया था उस दिन उन्होंने पूरे पिंक कपड़े पहने थे और तब  से उनका जीवन साथी बन गया पिंक।
 
किटेन कहती हैं उन्होंने पिंक कलर को नहीं चुना, बल्कि पिंक कलर ने उन्हें चुना है। सारा की फीमेल डॉग बहुत  प्यारी है और अब ये पढ़कर आप हैरान मत होना कि उनकी डॉग भी पिंक है, जिसका नाम है मिस किसेस।  किटेन किचन में माइक्रोवेव भी पिंक यूज़ करती हैं, मिक्सर भी अरे, यहां तक कि उनके खाने का रिफ्रेशमेंट जैसे  कि वेफर्स, शेक्स, आइसक्रीम वो भी पिंक है। वैसे सेरा के लिविंग स्टाइल को लेकर उन्हें एक गाना भी ट्रिब्यूट  किया गया है।
 
किटेन के घर में अलग से एक एरिया बना हुआ है जिसका नाम है पिंक पैराडाइस यहां उनके डिज़ाइनर चश्मे,  जूते, हैंड बैग्स, ज्वेलरी, मेकअप सब कुछ मौजूद रहता है। जिस आलीशान कार में वे घूमती हैं वो भी पिंक है,  साथ ही कार काफी यूनिक भी दिखती है। किटेन कहती हैं ज़िन्दगी बहुत छोटी है और इसे पूरे मज़े से जियो।  उनका कहना है कि लोग मेरे बारे में बहुत सी बातें करेंगे, पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर कोई मर जाता  है तो मैं वहां भी पिंक ही पहनती हूं। किटेन और उनकी डॉग 35 से ज़्यादा टीवी शोज, फीचर फिल्म, ब्लॉगिंग  और पब्लिकेशन में नज़र आ चुके हैं।
 
किटेन कहती हैं कि मुझे फैशन आइकॉन नहीं बनना, मैं चाहती हूं लोग मुझे पिंक लेडी के नाम से जानें और  इस गुलाबी दुनिया का आनंद लें। किटेन कभी भी इस पिंक सपने की दुनिया से बहार नहीं निकलना चाहतीं,  और इस वजह से लोग उन्हें बहुत प्यार भी देते हैं। 

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख
More